झपट्टा मार और चेन स्नेचिंग गिरोह से पिठोरिया और आसपास के लोग काफी सहमे हुए हैं. इन इलाकों में लगातार झपट्टामार और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि मामले की जानकारी लोकल पुलिस स्टेशन को दी जाती है लेकिन पुलिस इसमें सुस्ती बरत रही है. पुलिस की लापरवाही के कारण इस तरह के असामाजिक लोग इलाके में पनप रहे हैं. दूसरे क्षेत्र से आकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.


रांची (ब्यूरो)। रांची में कभी पर्स तो कभी सामान उड़ाए जा रहे हैं। यहां तक कि महिलाओं और युवतियों से चेन और मोबाइल फोन की भी छिनतई हो रही है। पिठोरिया, सुकुरहुटू, कांके, बोड़ेया की महिलाए खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। हालांकि, चेन स्नेचिंग गिरोह पुंदाग, अरगोड़ा, हरमू, धुर्वा समेत अन्य इलाकों में भी एक्टिव है। कुछ मामलों में पुलिस ने दो-चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, वे भी पुलिस कस्टडी से निकल कर फिर से इसी अपराध में जुड़ जाते हैं। बाइकर्स गैंग मचा रहे उत्पात


सिटी में बाइकर्स गैंग उत्पात मचा रहे हैं। अपनी मौज-मस्ती और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी, छिनतई और झपट्टा मार की अंजाम दे रहे हैं। ऑटो मेें और पैदल चलने वाली महिलाओं, युवतियों पर ये गैंग नजर रखता है और मौका मिलते ही पर्स, बैग, मोबाइल ले उड़ते हैं। बार-बार की छिनतई ने महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। राजधानी रांची में अमूमन रोजाना किसी न किसी इलाके में महिला से छिनतई हो रही है। अधिकतर मामलों में थाने का चक्कर लगाना पड़े, इसलिए शिकायत भी नहीं करतीं। लेकिन जिन मामलों की शिकायत थाने में होती है पुलिस उसकी भी छानबीन नहीं करती। यही वजह है कि अपराध करके भी अपराधी बेखौफ घूमते हैं और अगला शिकार तलाश करते हैं। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि न छीना हुआ सामान मिलता है और न ही आरोपी को सजा। खुद अपना ही पैसा और समय बर्बाद होता है। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि राजधानी रांची में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले कुछ गिरोह ऐसे हैं जो ओडि़शा और बंगाल से आकर यहां पर छिनतई को अंजाम देते हैं। ये लोग इस तरह के गलत कामों में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते हैं। उसका भी नंबर प्लेट हर घटना के बाद बदल देते हैं, जिस कारण पुलिस आसानी से आरोपियों तक नहीं पहुंच पाती। कुछ प्रमुख घटनाएं10 सितंबर : मोरहाबादी निवासी सुस्मिता नामक महिला से मोरहाबादी से ही कुछ दूरी पर एक बाइक सवार ने चेन झपट लिया। 27 सितंबर: सदर थाना क्षेत्र में नेहा परवीन नामक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने बैग छीना और फरार हो गए। बैग में करीब 10 हजार से अधिक का सामान था और कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे।

14 अक्टूबर: हरमू सहजानंद चौक के समीम रात के 11 बजे बाइक सवार दो युवक स्कूटी सवार का बैग छीनकर फरार हो गए। 19 अक्टूबर: कोकर में मॉर्निंग वाक पर निकली एक बुजुर्ग महिला की चेन छीनकर स्नेचर भागने लगा। लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाई और युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया। 11 नवंबर: पिठोरिया में युवती का मोबाइन छीनकर बाइक सवार भाग गए। युवती ने काफी शोर मचाया, लेकिन सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर बाइक सवार भागने में सफल रहे। 25 नवंबर: पिठोरिया के केला बगान के समीप बाइक सवार दो चोर ऑटो में बैठी महिला से बैग छिन कर भाग गए। बैग में पांच हजार रुपए और कुछ सामान थे।

Posted By: Inextlive