एसपी ने की अपील अपने घरों के बाहर लगाएं सीसीटीवी कैमरे. पुलिस मांग रही क्राइम कंट्रोल में शहर वासियों से सहयोग. सभी लोगों को घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील. संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही फौरन पुलिस को करें सूचित.


रांची(ब्यूरो)। राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए रांची पुलिस ने आम पब्लिक से सहयोग की अपील की है। सिटी में रहने वाले सभी लोगों से अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया गया है, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही क्राइम होने पर संबंधित अपराधियों की भी आसानी से पहचान हो सके। दरअसल राजधानी रांची में इन दिनों क्राइम का ग्राफ फिर से बढऩे लगा है। चोरी, छिनतई, मर्डर, लूट आदि की संख्या बढ़ गई है। हर दिन पुलिस स्टेशन में सनहा दर्ज हो रहे हैं। सबसे ज्यादा शहरवासी चोरी से परेशान हैैं। सिटी का कोई भी थाना ऐसा नहीं जहां चोरी का मामला न दर्ज कराया गया हो। लेकिन, एविडेंस के अभाव में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाती। टू-व्हीलर चोरी के बढ़े मामले


इन दिनों फिर से टू व्हीलर चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी महीने अबतक आठ टू व्हीलर चोरी होने के मामले दर्ज हो चुके हंै। मंगलवार को इंडस्ट्रियल एरिया से ही एक बाइक की चोरी हो गई। सदर थाने में इसका सनहा दर्ज कराया गया है। इन्हीं मामलों को देखते हुए रांची पुलिस ने सभी मकान मालिकों को अपने घर, दुकान, ऑफिस के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया है। ताकि चोर की पहचान हो सके और आसानी से चोर को पुलिस गिरफ्तार कर सके। इसके अलावा मुहल्ले में संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही इसकी सूचना फौरन पुलिस को देने की भी अपील सिटी एसपी सौरव ने आम पब्लिक से की है। लोगों के साथ बैठक करेंगे थाना प्रभारी

क्राइम कंट्रोल करने में आम पब्लिक की सहभागिता को देखते हुए लोगों को अवेयर करने का भी निर्णय लिया गया है। इसकी जिम्मेवारी थाना प्रभारियों को सौंपी गयी है। थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में मोहल्ले के लोगों के साथ बैठक करेंगे। लोगों को घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं अंजान औरा संदिग्ध शख्स दिखते ही पुलिस को इसकी सूचना देंगे। इसके अलावा कानून और सजा के बारे में भी लोगों को अवेयर किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में आदेश दे दिए गए हैं। सिटी एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि मोहल्ले में स्थानीय लोगों के साथ बैठक करें और उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके। इसके अलावा केस के आइओ को भी अनुसंधान में सहयोग करने का निर्देश सिटी एसपी ने दिया है, ताकि कोर्ट में निर्धारित समय पर चार्जशीट दाखिल की जा सके और अपराधियों को सजा मिल सके। रेप, मर्डर, चोरी के आ चुके मामले बीते एक महीने में ही राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों से मर्डर, रेप, चोरी और लूट के वारदात सामने आ चुके हैैं। नए साल की शुरुआत में ही नगड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। एक हफ्ते बाद फिर से इसी थाना क्षेत्र में ही एक और मर्डर का मामला दर्ज हुआ। वहीं कुछ दिनों पहले ही रांची के चान्हो में एक नाबालिग के साथ बलात्कार की वारदात हुई। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चोरी, छिनतई के भी मामले लगातार आ रहे हैं। दो दिन पहले अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रात ग्यारह बजे एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट की। इसी महीने अब तक पिठोरिया, अरगोड़ा, नामकुम, डोरंडा व अन्य स्थानों में चोरी की घटनाएं हुई हैैं। कुछ मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है तो वहीं कुछ में अनुसंधान जारी है।

Posted By: Inextlive