कई आयोजकों ने जुटाई हिम्मत 31 नाइट का होगा आयोजन. कहीं भव्य तो कहीं साधारण रूप से होगा सेलिब्रेशन. डीजे के साउंड पर पूरी रात थिरकेंगे लोग.

रांच (ब्यूरो)। न्यू ईयर पार्टी में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं। शुक्रवार रात 12 बजते ही लोग नए साल में एंट्री कर जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी 31 दिसंबर की रात यादगार बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। रेस्टोरेंट, बार, क्लब अपने-अपने तरीके से सेलिबे्रट करने की तैयारी कर रहे हैं। कहीं डीजे नाइट तो कहीं बॉलीवुड नाइट का आयोजन हो रहा है। हालांकि, कोविड के बढ़ते केसेज ने रेस्टोरेंट ओनर्स की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। इस बार सिर्फ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी लोगों को डरा रहा है। ऐसे में इसका असर भी 31 दिसंबर की पार्टी पर भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर, होटल, रेस्टोरेंट और बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ज्यादातर रेस्टोरेंट और बार में बड़ा प्रोग्राम आयोजित नहीं हो रहा है और न ही कोई स्पेशल डांस ग्रुप या डीजे को बुलाया गया है। फिर भी नए साल स्वागत के लिए लगभग सभी होटल और बार में कुछ न कुछ इंतजाम जरूर किए गए हैंं।
होटल लीलैक के अंदर होगा प्रोग्राम
जेल मोड के समीप स्थित होटल लीलैक में हर साल न्यू सेलिब्रेशन के अवसर पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन होता है। होटल के बाहर स्पेस में प्रोग्राम का आयोजन होता था। इस बार मैनेजमेंट ने होटल के अंदर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इस बार रशियन डांस ग्रुप को नहीं बुलाया गया है। फिर भी डीजे नाइट का आयोजन जरूर होगा। मस्ती, मजा और धमाल की पूरी तैयारी की गई है। इसके अलावा खाने में स्पेशल डीश डुंबा का इंतजाम किया गया है। यहां कपल्स एंट्री 5499 रुपए निर्धारित है। न्यून क्लब एटमोशफेयर थीम पर सेलिब्रेशन होगा। रात आठ बजे से प्रोग्राम शुरू हो जाएगा।

कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। जिस वक्त कस्टमर टिकट लेंगे उसी वक्त उनके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच कर ली जाएगी। एंट्री से पहले हैंड सेनेटाइज करना जरूरी है। मास्क का भी इस्तेमाल करना होगा।
- कौशिक दत्ता, मैनेजर, होटल लीलैक

रेडिशन में मस्क्यूरेड नाइट
कडरू डायवर्सन मोड़ के समीप रांची का प्रतिष्ठित होटल रेडिशन ब्लू में मस्क्यूरेड नाइट का आयोजन किया गया है। 31 की नाइट होटल रेडिशन ब्लू में भी भव्य आयोजन होता है, जो देर रात तक चलता हैै। इस बार नए साल के स्वागत के लिए होटल तैयार है। बस इस बार कोविड का ख्याल रखते हुए भव्यता में थोड़ी कमी लाई गई है। होटल के स्काईलिट और वाटरफ्रंट में सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है। न्यू ईयर पार्टी में गाला डिनर वफेट, ड्रिंक, बच्चों के लिए टैटू मेकिंग और मैजिक का आयोजन किया गया है। पार्टी में कपल्स एंट्री 9999 रुपए है।

न्यू ईयर पार्टी के लिए होटल में स्पेशल इंतजाम किए गए है। हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गेस्ट की एंट्री कराई जाएगी। नो मास्क नो एंट्री लागू रहेगा।
देवेश कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर, रेडिशन ब्लू

माइल स्टोन में बॉलीवुड नाइट
बोड़ेया स्थित 8 माइल स्टोन में नए साल के स्वागत के लिए बॉलीवुड नाइट का इंतजाम किया गया है। लोगों को थिरकने के लिए डीजे की भी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा बफेट, ड्रिंक, स्नैक्स का आनंद लिया जा सकता है। न्यू ईयर नाइट सेलिब्रेशन में कपल्स एंट्री 1499 और सिंगल 999 रुपए निर्धारित की गई है। 8 माइल स्टोन में रात आठ बजे गेस्ट की एंट्री शुरु कर दी जाएगी। गेस्ट के आते ही पार्टी शुरू हो जाएगी। रात साढे बारह बज तक पार्टी चलेगी।

हमारे यहां सबसे सस्ता और सबसे बढिय़ा न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है। बालीवुड थीम पर न्यू ईयर पार्टी होगी। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।
- अनुराग मिश्रा, ओनर, 8 माइल स्टोन

एक्सट्रीम बार एंड ग्रील में भी स्पेशल प्रोग्राम
कडरू डायवर्सन स्थित एक्सट्रीम बार एंड ग्रील में भी स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन गया है। यहां 30 और 31, दोनों दिन सेलिब्रेशन होगा। 40 को लेडीज स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। तो वहीं 31 को न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया जाएगा। न्यू ईयर पार्टी में कपल्स एंट्री 6499, स्टेज एंट्री 4499 और हेन एंट्री 3499 शुल्क तय किया गया है। एंट्री शुल्क देकर अनलिमिटेड स्नैक्स और ड्रिंक का लुफ्त उठाया जा सकता है। रेस्टोरेंट में डीजे साउंड भी होगा। डीजे फ्लोर पर गेस्ट डांस भी कर सकेंगे।

न्यू ईयर के वेलकम के लिए रेस्टोरेंट पूरी तरह तैयार है। डीजे नाइट होगा जहां लोग मस्ती कर सकेंगे। ड्रिंक, स्नैक्स और फूड होगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सारा आयोजन होगा।
-उदय शंकर सिंह, ओनर, एक्सट्रीम बार एंड ग्रील

Posted By: Inextlive