अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के लिए 146 एकड़ जमीन


रांची (ब्यूरो) । रांची शहर से 25 किलोमीटर दूर स्थित इटकी के टीबी सेनेटोरियम में 146 एकड़ में एक ऐसी यूनिवर्सिटी का कैंपस होगा, जहां सभी तरह की पढ़ाई होगी। रांची जिले में खुलने वाली अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की तैयारी शुरू हो चुकी है। रांची के इटकी में खुलने वाले अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के लिए जिला प्रशासन ने 146 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। लीज बंदोबस्ती तैयार कर यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराई गई है। जमीन की कीमत प्रतिदिन डिसमिल 5556 के हिसाब से 22 करोड़ 16 लाख रुपए तय की गई है। रांची जिला प्रशासन द्वारा जमीन यूनिवर्सिटी को 99 साल की लीज पर दी गई है। रांची जिला प्रशासन ने यह फैसला राज्य सरकार द्वारा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की स्थापना करने के बाद लिया है।75 परसेंट छूट के साथ


रांची जिले के इटकी स्थित टीबी सेनेटोरियम की 150 एकड़ जमीन पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलेगा। राज्य सरकार की ओर से 99 सालों के लिए यह जमीन दी गई है। जमीन की सरकारी दर से 75 फीसदी छूट दी है सरकार ने। इटकी अंचल से जिला प्रशासन को जमीन से संबंधित रिपोर्ट दे दी गई है। वहीं जिला प्रशासन ने भी रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंप दिया है। अब कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही जमीन ट्रांसफर कर दी जाएगी। जमीन ट्रांसफर करने से पहले फाउंडेशन को जमीन की कुल राशि का 80 परसेंट पैसा जमा करना होगा।5 हजार रुपए डिसमिलराज्य सरकार ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को 75 परसेंट छूट के साथ जमीन उपलब्ध कराई है। बता दें कि जमीन की सरकारी दर 22,222 रुपए प्रति डिसमिल है लेकिन सरकार फाउंडेशन को 5556 रुपए प्रति डिसमिल की दर से ही जमीन उपलब्ध कराई है। डेढ़ सौ एकड़ भूमि की कुल कीमत 8,33,400 लाख रुपए होगी। राज्य सरकार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को जमीन तभी देगी जब फाउंडेशन की ओर से कुल राशि का 80 परसेंट पैसा जमा किया जाएगा।3000 करोड़ में तैयार होगा कैंपस अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 3000 करोड़ रुपए खर्च करके यूनिवर्सिटी और स्कूल खोलेगा। राज्य सरकार फाउंडेशन को 99 सालों के लिए जमीन लीज पर दे रही है। 146 एकड़ जमीन पर फाउंडेशन यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगा। इसके अलावा 4 एकड़ में स्कूल भी खुलेगा। इस स्कूल में केजी से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।कैसर ए हिंद की जमीन

जमीन ट्रांसफर करने से पहले इटकी अंचल कार्यालय की ओर से जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन, नक्शा सहित अन्य जांच की फाइनल रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दी गई है। स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलने के लिए अब कैबिनेट की मंजूरी बाकी है। जिला प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को कैसर ए हिंद की भूमि दी गई है। मुंबई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर आई हॉस्पिटल भीटीबी सेनेटोरियम की जमीन पर ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन यूनिवर्सिटी और स्कूल के अलावा राज्य सरकार आंख का अस्पताल भी खोलेगी। यह अस्पताल 9 एकड़ जमीन में खोला जाएगा। आंख अस्पताल मुंबई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर खोला जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हित की गई है।

Posted By: Inextlive