-सांगानेर सदर पुलिस ने चोखी ढाणी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच

-संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर चोखी ढाणी प्रशासन में हड़कंप

RANCHI: रांची के युवक सुभाष नारायण की रविवार सुबह जयपुर के टोंक रोड स्थित चौखी ढाणी के स्विमिंग पुल में डूब कर मौत हो गई। इसके बाद चौखी ढाणी प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को स्विमिंग पुल से बाहर निकाल कर उसे अस्पताल में रखवाया। पुलिस के मुताबिक, शव की शिनाख्त सुभाष नारायण के तौर पर हुई है। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर चोखी ढाणी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्विमिंग पुल में डूबा

सुभाष जयपुर घूमने के सिलसिले में गया हुआ था। वह चौखी ढाणी में ठहरा हुआ था। सुबह जब वह स्विमिंग पुल में नहाने के लिए उतरा तो थोड़ी ही देर में पुल के पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को दी। पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।

डीलर सर्विस मीट में गया था

बताया जा रहा है कि चोखी ढाणी में आयोजित ऑल इंडिया डीलर सर्विस मीट में सुभाष आया हुआ था। ख् अप्रैल से ब् अप्रैल तक आयोजित ऑल इंडिया डीलर सर्विस मीट में शामिल होने अपने ग्रुप के साथ शनिवार को युवक जयपुर गया था।

Posted By: Inextlive