RANCHI: राशन कार्ड बनवाने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जल्द ही नए राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा राज्य में चार लाख वैकेंसी दी गई है, जिसमें लगभग दो लाख कार्ड रांची जिले में बनाने का लक्ष्य है। रांची में 20 हजार लाभुकों ने आवेदन दिया है जिनका अप्लीकेशन पेंडिंग है। वैकेंसी आने के बाद सभी अर्हता रखने वाले लोगों का कार्ड बनवाने का काम शुरू होगा। पिछले साल फर्जी राशन कार्ड की जांच कराई गई थी, जिसमें चार लगभग राशन कार्ड फर्जी पाए गए थे। इन कार्ड को रद्द कर नए लाभुकों का कार्ड बनवाया जाएगा। फर्जी कार्ड बन जाने के कारण जरूरतमंद लाभुक अनाज से वंचित रह रहे थे। कई बार खाद्य आपूर्ति ऑफिस के चक्कर काटने के बाद भी लाभुकों का कार्ड नहीं पाया।

वैकेंसी नहीं होने से रुका था काम

दरअसल, वैकेंसी नहीं होने के कारण लाभुकों का कार्ड नहीं बन पा रहा था। लेकिन अब ऐसे लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव की ओर से भी संकेत मिल चुका है। मंत्री के अनुसार, फर्जी कार्ड की स्क्रूटनी कर रद्द करने के बाद आने वाली वैकेंसी में नए कार्ड बनवाने के आदेश जारी किए गए हैं। जल्द ही विभागीय आदेश निकलने के बाद कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब हो कि विभाग की ओर से सर्वे कराया गया था, जिसमें लगभग चार लाख उपयोगकर्ता फर्जी पाए गए थे। इनमें ऐसे भी कार्डधारी थे जो अनाज का उठाव ही नहीं कर रहे थे। सर्वे में पाया गया कि एपीएल कैटेगरी के परिवार हैं, जिनका नाम बीपीएल में शामिल कर कार्ड बना दिया गया है। इन सभी कार्ड को रद्द करने का आदेश जारी हो चुका है।

Posted By: Inextlive