मन कर्म वचन ध्यान जो लावै...


रांची (ब्यूरो) । मन कर्म वचन ध्यान जो लावै, सब पर राम तपस्वी राजा के सुरताल से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 96वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ का। श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को होने वाला 96वां कार्यक्रम मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। अविनाश ठाकुर नीलू ठाकुर ने परिवार संग हनुमान जी महाराज की दिव्य अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा गुड़ चना फल का प्रसाद अर्पित कर परिवार के लिए खुशहाली की प्रार्थना की। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान विधिवत संपन्न कराया। पंचमेवा भोग सेवा
पंचमेवा भोग सेवा अविनाश ठाकुर नीलू ठाकुर श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद की सेवा प्रत्युष अग्रवाल ने फल प्रसाद एवम केसरिया पेड़ा सेवा पुष्पा देवी पोद्दार ने निवेदित की। ठाकुर परिवार ने रामचरितमानस ग्रंथ व पाठ वाचकों का चंदन वंदन किया। श्री गणेश वंदना करके हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक डफली झांझ करताल के सुरताल के साथ श्री सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया। मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने भक्ति भाव से सामूहिक रूप से पाठ किया। बजरंगबली की जय जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था।वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान इसके पूर्व मंदिर में वासंतिक नवरात्र अनुष्ठान शुरू हुआ। हिंदू नव वर्ष 2081 की शुरुआत चैत्र प्रतिपदा के दिन से होती है। श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में वसंत नवरात्र अनुष्ठान विधिवत रूप से कलश स्थापना के साथ प्रारंभ किया गया। यजमान रतन शर्मा के एवम मंदिर के आचार्य द्वारा सभी पूजा अनुष्ठान विधि विधान से शुरुआत की गई।इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, अनिल नारनोली, श्याम सुंदर जोशी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive