एसोसिएशन ने झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष से लगाई गुहार. आदित्य विक्रम ने सीएम को लिखा खत भवन मरम्मत कराने की मांग.


रांची (ब्यूरो)। आरआईटी बिल्डिंग शॉपकीपर एसोसिएशन ने झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल से आरआरडीए द्वारा भवन खाली कराए जाने के आदेश को अविलंब रोकने की मांग की। इसके बाद आदित्य विक्रम ने दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम को खत लिखा है। उन्होंने राज्य के अन्नदाता किसानों, व्यापारियों के हित एवं आधुनिक खेती के विकास के लिए मंडी को उजडऩे से रोकने तथा आरआरडीए द्वारा भवन की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है। आदित्य ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि आरआरडीए के पत्रांक-1561 दिनांक-24 दिसंबर 2021 द्वारा आरआईटी के किरायेदारों को भवन खाली करने का आदेश दिया गया है, जिसमें भवन कमजोर एवं जर्जर अवस्था होने का कारण बताया है। जबकि हाईकोर्ट ने 2019 के आदेश में आरआरडीए को भवन के रख-रखाव और मरम्मत का आदेश दिया था। परन्तु आरआरडीए ने मरम्मत करने की जगह भवन को तोडऩे की साजिश रची है।एसोसिएशन की मांगें
इससे पहले एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि आरआईटी बिल्डिंग में कृषि से जुडे 15 दुकानों के साथ कई सामाजिक संगठन जैसे केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी विकास समिति, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा, झारखंड किसान महासभा, विद्यापति स्मारक समिति कार्यरत है। इसमें राज्य के लाखों किसान लाभान्वित होते हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार प्रभारी राजेश सिन्हा सन्नी भी उपस्थित थे। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने आरआईटी बिल्डिंग शॉपकीपर एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनीं। मिलने वालों में आरआईटी बिल्डिंग शॉपकीपर एसोसिएशन के आनंद कोठारी, आकाश कोठारी, आनंद महतो, सुमित अग्रवाल, आनंद कुमार, जयंत झा, लेखानंद झा, सुरेश साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive