Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल 19 अक्टूबर को बैठेगी. काउंसिल की यह मीटिंग कई मायनों में अहम है. इस मीटिंग में कुछ नए कोर्सेज को शुरू करने के कॉलेजेज की ओर से भेजे गए प्रपोजल पर मुहर लग सकती है. इसके अलावे यूनिवर्सिटी से रिलेटेड कई और एजेंडे पर भी इस मौके पर डिस्कशन होगा.


एजेंडे की बन चुकी है लिस्टएकेडमिक काउंसिल की इस मीटिंग के लिए एजेंडे की लिस्ट तैयार हो चुकी है। कुछ पुराने तो कुछ नए इश्यूज पर डिस्कशन होगा। कुछ प्रपोजल को अप्रूवल भी मिलने की संभावना है। सीनेट का इलेक्शन होने के बाद पहली बार रांची यूनिवर्सिटी एकेडमिक काउंसिल की यह मीटिंग होने जा रही है। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में 34 सालों के बाद सीनेट का इलेक्शन हुआ है।

रांची कॉलेज में छह नए कोर्स
नए कोर्सेज शुरू करने के इश्यू पर भी एकेडमिक काउंसिल में डिस्कशन होगा। इस बाबत डिफरेंट डिपार्टमेंट्स और कॉलेजेज की ओर से यूनिवर्सिटी को प्रपोजल भेजा जा चुका है। इसके तहत सेंट जेवियर्स कॉलेज में मास्टर डिग्री इन ज्योग्रॉफी, सोशियोलॉजी और स्टैटिटिक्स और रांची कॉलेज में छह नए कोर्सेज को शुरू करने का प्रपोजल है। इसके अलावे गुमला स्थित केओ कॉलेज में भी पीजी की पढ़ाई शुरु करने पर मुहर लग सकती है। एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग के लिए यूनिवर्सिटी में तैयारी चल रही है।

Posted By: Inextlive