रांची यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में होगा निर्णय

RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी में सामान्य विषयों के वोकेशनल कोर्स में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के बाद अब यूनिवर्सिटी ने सभी वोकेशनल कोर्सो में लागू करने की तैयारी कर ली है। इसे बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में पारित कराने के लिये प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने से नये स्टूडेंट को फायदा मिलेगा और वोकेशनल कोर्स में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना स्टूडेंट्स को करना नहीं पड़ेगा।

क्लासेज पर मिलेगा ग्रेड

युनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सभी वोकेशनल कोर्सेज में यह सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके बाद छात्रों को घंटे के हिसाब से क्रेडिट पढ़ाना होगा। एक सब्जेक्ट में एक घंटे की क्लास के बाद छात्रों को एक ग्रेड मिलेगा। सभी पेपर में फाइनल परीक्षा 80 नंबरों की होगा और इंटरनल परीक्षा 20 नंबर की होगी। इसके लिए छात्रों से फाइनल पेपर में जो सवाल पूछे जाएंगे स्क्रीन पैटर्न में होंगे इसमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस भी शामिल होंगे। हालांकि, शिक्षकों की कमी का खामियाजा छात्रों को इस पैटर्न के लागू करने के बाद भुगतना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive