Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी में पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैैं. अप्लीकेंट्स को अब पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के होने का इंतजार है हालांकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके लिए डेट अनाउंस नहीं किए हैैं. फिलहाल अप्लीकेशन फॉर्म की लिस्टिंग का काम चल रहा है. ऐसे में नेक्स्ट ईयर ही पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट होने की संभावना है.


डेढ़ महीने तक भरे गए फॉर्म

पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए 1200 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। फॉर्म परचेज और सबमिट करने का लास्ट डेट 8 दिसंबर को खत्म हो चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स के मुताबिक, ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट में बैठने का मौका मिले, इसलिए डेढ़ महीने तक अप्लाई करने का प्रॉसेस चला। गौरतलब है कि फॉर्म सबमिट करने का लास्ट डेट पहले 19 नवंबर था, जिसे बाद में बढ़ाकर 8 दिसंबर कर दिया गया।

8 दिसंबर को आयोजित होना था पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट
दो साल बाद हो रहे पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने 8 दिसंबर का डेट फिक्स्ड किया था, पर बाद में फॉर्म सबमिट करने का लास्ट डेट बढ़ाकर 8 दिसंबर कर दिया गया। इस कारण एंट्रेंस टेस्ट के डेट को कैंसिल तो कैंसिल कर दिया गया, पर एंट्रेंस टेस्ट कब होंगे, इस बाबत डेट अभी तक अनाउंस नहीं किए गए हैैं।

22 सŽजेक्ट्स के लिए हो रहा है  पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट
रांची यूनिवर्सिटी में 22 सŽजेक्ट्स के लिए पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है। इस टेस्ट में जो कैंडिडेट्स क्वालिफाई करेंगे, वे किसी गाइड के गाइडेंस में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। हालांकि, टेस्ट के लिए वैसे स्टूडेंट्स को अप्लाई करने का मौका मिला है, जिन्हें पीजी में कम से कम 55 परसेंट माक्र्स आए हों। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से यहां पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं हुआ था और लास्ट ईयर एमफिल कोर्स शुरू किया गया था।

Posted By: Inextlive