बिना हेलमेट गाड़ी चलाकर ट्रैफिक रूल्‍स तोड़ने वाले या सड़क को अपने पापा की जागीर समझने वालों एलर्ट हो जाओ। ट्रैफिक पुलिस को निकम्‍मा समझने वालों के खिलाफ रांची की यह ट्रैफिक एएसआई किसी हीरो से कम नहीं है। रिसेंटली रांची के राजभवन के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे इन दो युवकों को लेडी एएसआई शिल्पा मिंज ने रोकने की कोशिश की तो इन दोनों ने अपनी स्‍कूटी रोकने के बजाय और भी तेज दौड़ा दी। शिल्‍पा ने अपनी पूरी ताकत लगाकर उनकी स्‍कूटी रोकने की कोशिश की लेकिन स्‍पीड ज्‍यादा होने के कारण शिल्‍पा उनके साथ कुछ दूर घिसटीं और फिर सड़क पर मुंह के बल धड़ाम से गिरीं। इस दौरान वहां पर मौजूद आई नेक्‍स्‍ट के फोटो जर्नलिस्‍ट पिंटू दुबे ने यह पूरी घटना की लाइव तस्‍वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं। सोशल मीडिया पर जिसने भी इन फोटोज को देखा उसने शिल्‍पा मिंज के हौसले को सलाम किया। फेमस कॉमेडियन कमिल शर्मा ने भी इन तस्‍वीरों को फेसबुक पर शेयर किया। इन फोटोज के आधार पर ही पुलिस ने जांच की और महिला एएसआई को सड़क पर घसीटने वालों को पकड़ लिया गया। आई नेक्‍स्‍ट कैमरा पर्सन द्वारा खींची गईं इन एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरों को आप भी देखें और करें इस लेडी एएसआई की बहादुरी और जज्‍बे को सलाम।


2- हाथ देने पर जब इन रूल ब्रेकर्स ने गाड़ी नहीं रोकी तो शिल्पा ने उनकी स्कूटी के पिछले हिस्से को हाथ से पकड़कर उसे रोकने की कोशिश की।


4- इस पर भी जब शिल्पा ने उनकी गाड़ी पर अपने हाथ की पकड़ नहीं छोडी़ तो वो भी इस गाड़ी के साथ घिसटने लगी।


6- इसके बाद तो गाड़ी के साथ घिसटती हुई शिल्पा ने खुद को गिरने से बचाने की कोशिश की लेकिन वो अब संभल न सकी।


8- जमीन पर गिरने के बाद भी ट्रैफिक एएसआई शिल्पा ने इन लड़कों को पकड़ने के लिए तुरंत उठ खड़ी हुई।


9- ट्रैफिक रूल की परवाह न करने वाले इन दो लड़कों ने अपनी इस हरकत से शिल्पा की जान खतरे में डाल दी थी, लेकिन शिल्पा ने इस दौरान अपनी जान की जरा सी भी परवाह नहीं की और इन रूल ब्रेकर्स को रोकने की पुरजोर कोशिश की।

 

Posted By: Inextlive