न्यूड वीडियो और फोटो दिखा कर किया जा रहा ब्लैकमेल. ट्रैप में फंस कर मानसिक रूप से बीमार पड़ रहे लोग. साइबर अपराधियों ने किसी से 20 तो किसी से वसूल लिए पांच लाख


रांची (ब्यूरो)। सिटी में सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन अलग-अलग पुलिस स्टेशन में इस तरह के मामले दर्ज हो रहे हैं। बीते करीब एक हफ्ते में सेक्सटॉर्शन के पांच मामले सामने आए हैं। रांची में रहने वाले रेलवे कर्मचारी से लेकर कॉलेज में पढ़ाई करनेवाले स्टूडेंट्स इनके ट्रैप में फंस कर अच्छी-खासी रकम लुटा रहे हैं। ताजा मामला पंडरा थाना से सामने आया है। जहां ऐसे ही एक जाल में फंस कर युवक ने न सिर्फ पांच लाख रुपए लुटा दिए, बल्कि मानसिक रूप से बीमार भी हो गया। ठगी के लिए नया हथियार
सेक्सटॉर्शन साइबर अपराधियों के लिए ठगी का एक नया हथियार बन गया है। साइबर अपराधी हर दिन अपने शिकार की तलाश में रहते हैं। पूरे दिन अलग-अलग लोगों को मोबाइल फोन पर डिफरेंट एप की मदद से अश्लील वीडियो और फोटो के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। रात भर बात करने जैसे लुभावने ऑफर देकर व्यक्तियों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं। कुछ लोग शर्म के कारण मामला दबा देते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हैैं कई तरीके


आम लोगों तक पहुंचने और उनके साथ ठगी करने के कई उपाय साइबर अपराधियों के पास हैं। जबतक पुलिस कांड और इसे करनेवाले का पता लगाती है तबतक अपराधी दूसरा फार्मूला तैयार कर लेते हैं। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक सेक्सटॉर्शन वर्चुअल सेक्स और फिर होने वाली उगाही से मिलकर बना है। साइबर ठग फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद मीठी-मीठी बातों में लेकर अश्लील हरकत करना शुरू कर देते हैं। इस काम के लिए लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ दिनों बाद ये बातें वीडियो कॉल में शुरू हो जाती है और इन्ही रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है। रात 11 बजे वीडियो कॉल लड़कियां अपने शिकार को रात 11 बजे के बाद फोन करती हंै। पीडि़त व्यक्ति को उस वक्त तक अंदाजा भी नहीं होता कि लड़की न्यूड होगी। वीडियो कॉल में पांच से दस मिनट की बातचीत को साइबर अपराधी रिकॉर्ड कर लेते हैैं और फिर पीडि़त व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पहले छोटे अमाउंट मांगे जाते हैं, फिर बड़ी रकम के लिए टॉर्चर किया जाता है। लोग अपनी इज्जत बचाने के लिए उनकी डिमांड भी पूरी कर देते हैं। सेक्स व डेटिंग के नाम पर ठगी

सोशल मीडिया पर सेक्स, एंटरटेनमेंट, एक्साइटमेंट और धोखाधड़ी का धंधा जोरों पर है। ब्लैकमेलिंग के ऐसे ही मामलों को सेक्सटॉर्शन कहा जा रहा है। इसके शिकार लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मॉडर्न लाइफ में इंटरनेट चैटिंग एक जुनून, एक जरूरत, एक स्टाइल बन चुका है। चैंटिंग के दौरान पता ही नहीं चलता कि आप कब-कैसे दूसरे आदमी से एकदम खुल जाते हैं, उससे हर बात शेयर करने लगते हैं। जब पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है। इसी बात का फायदा कुछ साइबर क्राइम गैंग उठा रहे हैं। इनका धंधा ही सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को फंसाना और पैसा कमाना है। इस गैंग में कम उम्र की लड़कियां और और महिलाएं भी शामिल हैं। एक हफ्ते में पांच मामले
इसी हफ्ते अब तक सेक्सटॉर्शन के पांच मामले सामने आए हैं। इनमें तीन तो सिर्फ रेलवे अधिकारी के साथ यह घटना घटी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रात 11 बजे के बाद उन्हें वीडियो कॉल आ रहे हैं। इसमें कॉल करने वाली न्यूड होती है। कॉल रिसीव करते ही सामने न्यूड लड़की बातचीत करना शुरू कर देती है। ये लोग वीडियो कॉल को पांच से सात सेकेंड में भी रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद धमकी देना और ब्लैकमेलिंग शुरू होती है। रेलवे अधिकारियों से साइबर ठग 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त अधिकारियों ने रांची आरपीएफ में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले की जांच शुरू हो गई है। हाल की कुछ घटनाएं केस 1 रेलवे के तीन अधिकारियों के सरकारी नंबर पर रात के 11 बजे के बाद वीडियो कॉल आया। कॉल उठाते ही न्यूड लड़की बातें करने लगी। मुश्किल से 10 सेकेंड हुआ होगा इतनी ही देर की क्लिप को रिकॉर्ड कर लिया गया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए की मांग की गई। केस 2 पंडरा का रहने वाला एक युवक बुरी तरह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया। उसने करीब पांच लाख रुपए गंवा दिए और मानसिक रूप से बीमार भी हो गया। मोबाइल में आए लिंक ट्रैप में फंसकर लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉल पर बात की। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार बन गया। केस 3
सेक्सटॉर्शन एक और मामला कोतवाली थाने में भी दर्ज हुआ है। कोतवाली इलाके के रहने वाले एक कारोबारी को साइबर अपराधी ने सीबीआई अधिकारी बनकर व्हाट्सएप पर लिंक भेजा, जो न्यूड वीडियो कॉलिंग का था। इसके बाद ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए ठग लिए। केस 4 डोरंडा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से सेक्सटॉर्शन के नाम पर 1.17 लाख रुपए ठग लिए गए। युवक की सोशल साइट पर एक मैसेज आया, जिसे क्लिक करने पर एक लड़की सामने आई और देखते ही देखते उसने अपने कपड़े उतार अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इसी वीडियो को रिकॉर्ड कर युवक के मोबाइल पर भेजा और ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी।

मोबाइल फोन पर किसी भी प्रकार के अनजान लिंक क्लिक न करें। यदि सेक्सटॉशन के ट्रैप में फंस भी गए तो उन्हें पैसे ट्रांसफर न करें। शर्माए नहीं, इस तरह तरह की शिकायत होने पर फौरन नजदीकी थाने में कंप्लेन दर्ज कराएं। सुमीत कुमार, साइबर एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive