श्री श्याम मंदिर में श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ.


रांची (ब्यूरो)। श्रीश्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला में मंगलवार को चतुर्थ श्री सुन्दरकांड व श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।फूल-मालाओं से श्रृंगारमंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि मनीष सरस्वत व ओम शर्मा के सानिध्य में संगीतमय पाठ हुआ। श्रेष्ठ मेघराज पोद्दार के पुत्र सुरेश पोद्दार ने अपनी धर्मपत्नी सुनीता पोद्दार के साथ श्री हनुमानजी महाराज की अखंड ज्योति प्रच्जवलित करके पेड़ा, काजू, किशमिश, केला का भोग चढ़ाया। श्री हनुमानजी महाराज का फूलों की मालाओ से श्रृंगार किया गया था। सम्पूर्ण श्री श्याम मंदिर परिसर बजरंगबली के जय जयकारों से गूंज रहा था। सभी पाठ करने वाले अखंड च्योति में आहुति देकर अपनी मनोकामना कर रहे थे।शाम 7 बजे चतुर्थ पाठ संपन्न
मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, संतोष पोद्दार, अरुण बुधिया, श्याम सुन्दर शर्मा, अनिल नारनौली, श्याम सुन्दर सरस्वत, प्रदीप मोदी, अभिषेक बंसल, मीरा अग्रवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सायंकाल 6-45 बजे महाआरती के साथ चतुर्थ पाठ का संपन्न हुआ। भक्तजनों को प्रसाद बांटा गया।श्री सत्यनारायण कथा


श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष व मंगलवार को पूर्णिमा के अवसर पर श्री श्याम मंदिर में श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन प्रात: किया गया। श्री शालीग्राम भगवान की पूजा अर्चना की गयी। पेड़ा, केला तथा पंचामृत का भोग लगाया गया। मंदिर के आचार्य संजय ने श्री सत्यनारायण कथा का वाचन किया। आचार्य श्री रिंकु तिवारी यजमान थे। अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि प्रत्येक पूर्णिमा को श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन होगा।शनिवार को श्री श्याम भंडारामंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि शनिवार को सांय 5 बजे से पंचदस श्याम भंडारा श्री श्याम मंदिर हरमू रोड़ में होगा।

Posted By: Inextlive