त्रयोदशी के मौके पर श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारे का आयोजन.


रांची (ब्यूरो)। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमाराभजन और जयकारों से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर कैंपस गूंज रहा था। भक्तों का रेला श्री श्याम मंदिर में आ रहा था और बढ़ता ही जा रहा था। मौका था त्रयोदशी श्री श्याम भंडारे का। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाता है। श्री श्याम मित्र मंडल रांची के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शाम 5 बजे श्री श्याम भंडारा का भोग मंदिर में अर्पित किया गया।भंडारे में 2000 लोग


श्री श्याम भंडारे में पूड़ी, आलूचॉप, 10 सब्जी को मिलाकर दसमेला सब्जी, केसरिया गरम गरम जलेबी तथा शीतल पेयजल का दो हजार से ज्यादा भक्तों के बीच वितरण मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भव्य ढंग से किया गया। आज के भंडारे की सेवा सुरेश बाबू स्ट्रीट अपर बाजार निवासी संतोष एवं सिद्धार्थ पोद्दार ने सपरिवार निवेदिता किया। मंडल के अध्यक्ष श्री सरावगी के साथ श्री श्याम भंडारे को निर्मित कराने में श्री वेद भूषण जैन पप्पू का विशेष सहयोग रहा ।इनका रहा योगदान

सर्वश्री अजय मारू, गौरव अग्रवाल मोनू, अरुण बुधिया, बसंत मित्तल, रतन शर्मा, अनिल नारनोली, पवन गोयंका, प्रकाश मोदी, राजेश सिंघानिया, ज्ञानचंद शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, प्रदीप राजगढिय़ा, बसंत मित्तल, पंकज गाड़ोदिया, आशीष डालमिया, सोनू अग्रवाल, स्नेह पोद्दार, राजीव मित्तल, मीरा अग्रवाल, कविता मित्तल, रमा सरावगी, अन्नपूर्णा सरावगी, अभिषेक सरावगी, स्नेहा पोद्दार, निखिल नारनौली, अमित सरावगी, सहित 50से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भंडारे का वितरण किया। देर रात तक भंडारा का वितरण किया गया। त्रयोदश भंडारे के अवसर पर हनुमान जी महाराज का प्रिय प्रसाद चना-गुड़ का भी वितरण किया गया। यह सेवा रामगोपाल, विजयश्री साबू ने अर्पित की।

Posted By: Inextlive