मोक्षदा एकादशी पर श्रीश्याम मंदिर में भजन कीर्तन. सुबह से ही मंदिर में लोगों का लगा रहा तांता


रांची(ब्यूरो)। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष मोक्षदा एकादशी पर शनिवार को हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में एकादशी कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। रात 9:30 बजे एकादशी कीर्तन शुरू हुआ। बरियातू रोड निवासी सुशील पोद्दार ने अपनी धर्मपत्नी रूपा अग्रवाल के साथ खाटू नरेश की अखंड पावन जोत जलाई और केसरिया पेड़ा, फल, दूध, रबड़ी, पंचमेवा, नारियल अर्पित किया। कीर्तन के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।सुबह 5 बजे से अनुष्ठान
इससे पहले सुबह 5 बजे मंदिर खुलते ही भक्तजन सपरिवार श्री श्याम दरबार में पधारने लगे। 5:30 बजे मंगला आरती, बाल भोग 8:30 बजे, श्रृंगार आरती भोग व दोपहर 12:15 बजे भोग लगाकर शंख आरती करके पट विश्राम के लिए बंद किया गया। फिर 3 बजे से खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं गुरुजनों का विशेष शृंगार किया गया। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा के सानिध्य में मंदिर के आचार्य पावन श्रृंगार सेवा की। सुंदरकांड पाठ मंगलवार को


श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार 6 दिसंबर को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में संध्या 4:30 बजे से 27वां श्री सुंदरकांड पाठ श्री हनुमान चालीसा का आयोजन होगा। वहीं, शनिवार को श्री श्याम भंडारे का आयोजन हुआ। 3100 से ज्यादा लोगों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद अजय मारू, प्रदीप राजगढिय़ा, गौरव अग्रवाल, अमित शर्मा, राजेश चौधरी, सुभाष मंगल, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, मनोहर केडिया, राजीव रंजन मित्तल, राहुल मारू, कविता मित्तल, रवि शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रोशन खेमका, विशाल पोद्दार सहित 75 से ज्यादा कार्यकर्ता स्वयंसेवकों ने सेवा दी।

Posted By: Inextlive