हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव. आसनसोल से 101 भक्तों का दल श्री श्याम मंदिर पहुंचा.


रांची (ब्यूरो)। 13 मंदिर, 13 महीना, 13 दिन के संकल्प के साथ हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का दिव्य द्वितीय कार्यक्रम धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के साथ भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। श्री श्याम बाल मंडल आसनसोल के युवा भक्तों की टोली ने देश-विदेश के 13 श्री श्याम मंदिरों में महोत्सव आयोजित करने की श्रृंखला में रविवार को आसनसोल से 101 भक्तों का दल श्री श्याम मंदिर हरमू रोड पहुंचा।फूल-मालाओं से श्रृंगारमौके पर श्री श्याम मंदिर में सभी देवी-देवताओं को नवीन वस्त्र पहनाया गया तथा विभिन्न प्रकार के फूलों की मालाओं से बाबा तथा सभी देवी-देवताओं का दिव्य तथा मनोहारी श्रृंगार मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा झारखंड के प्रसिद्ध आचार्य अनूप दाधीच व मंदिर के आचार्यों ने किया। लाल गुलाब, बेली, गेंदा, रजनीगंधा, आर्किड, कमल, डालिया, सूर्यमुखी, तुलसी दल के सुगंधित पुष्पों से भवन श्रृंगार किया गया।अखंड ज्योत प्रज्वलित
श्री श्याम मित्र मंडल रांची के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि संध्या 6 बजे बाबा की अखंड ज्योत श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष अनूप चोखानी एवं मनीषा चोखानी ने प्रज्वलित करके छप्पन भोग बुंदिया का स्वामी आम, कीवी, सेब, अनार, केला पंचमेवा पान का भोग अर्पित किया। सुगंधित इत्र बाबा को अर्पित किया। श्रृंगार प्रसाद आदि सभी सेवा श्री श्याम बाल मंडल आसनसोल के भक्तों ने अर्पित की।बाबा की जय जयकारश्री नारसरिया ने बताया कि मंडल के सदस्य श्यामसुंदर गोयल मीना देवी गोयल की 47वीं वर्षगांठ पर बाबा के दरबार में बाबा की जय जयकारों के बीच केक काटा गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में 4 घंटे का भजन संकीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंडल के सर्वश्री श्रवण धनधानिया, गौरव अग्रवाल, सोनू, किशन गोयल, पवन शर्मा, मदन सोनी आदि ने पंच देवताओं के भजन गायन करके भजन संध्या की शुरुआत की। ढोलक डफली की तान पर भक्तों को खूब नचाया झुमाया। अखंड ज्योति में आहुति देने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। आसनसोल के भक्तों ने अंतरराष्ट्रीय महोत्सव स्मृति चिन्ह मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं विश्वनाथ नारसरिया को भेंट किया।

Posted By: Inextlive