हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में 17वां श्याम भंडारा का हुआ आयोजन


रांची (ब्यूरो)। श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर शनिवार को हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में 17वां श्याम भंडारा का शाम पांच बजे से भव्य आयोजन किया गया। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में गुरुवार से मंदिर परिसर में श्याम भंडारा का प्रसाद निर्मित किया जा रहा था। आज संपूर्ण संध्याकाल भंडारे का प्रसाद सामग्री निर्मित हो पाई। सरावगी ने बताया कि श्याम भंडारा में गरमा गरम केसरिया जलेबी, गरमा गरम छोला, भटूरा, गुलाब जामुन, अचार सलाद, एवं शीतल पेयजल का लगभग 2500 श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। भंडारा की सेवा दी
बजरंग लाल व विकास सिंघानिया के परिवार संग श्याम भंडारा की सेवा निवेदित की। श्याम मंदिर परिसर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भंडारा का प्रसाद सर्वप्रथम अर्पित किया गया। हरमू रोड इलाका खाटू नरेश की जय जयकारों से गूंज रहा था। कतारवद्ध होकर भक्तों ने श्याम दरबार का दर्शन कर भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। पूरा मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। श्याम भंडारा प्राप्त करने के लिए बड़े ही सुंदर रूप से विधिवत तरीके से कतार में होकर श्रद्धालुओं ने भंडारा प्राप्त किया एवं बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। श्याम भंडारे में रांची के सांसद संजय सेठ ने भंडारे में अपनी सेवा दी। उन्होंने मेडिकल कैंप का भी विधिवत उद्घाटन किया। इनकी रही मौजूदगी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि श्याम भंडारे के वितरण में अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपाध्यक्ष श्रवण, प्रदीप राजगढिय़ा, सांसद संजय सेठ, पूर्व सांसद अजय मारू, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, ंमंत्री गौरव अग्रवाल, उप मंत्री अनिल नारनोली, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, सर्व राव मित्तल, रतन शर्मा, सुरेश अग्रवाल, स्नेह पोद्दार, अमित सरावगी, संजय सराफ, अमित शर्मा,अन्नपूर्णा सरावगी, मीरा अग्रवाल, मनोज खेतावत, कल्पना मारू, कल्पना मित्तल, रमा सरावगी, स्नेहा पोद्दार, स्वाति सरावगी, कलावती गोयनका, दिनेश अग्रवाल, रोशन खेमका, किशन शर्मा, निखिल नारनोली, आशीष डालमिया, अनुज मोदी, सोनू अग्रवाल, सहित 50 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारे के वितरण व्यवस्था में सहयोग किया।

Posted By: Inextlive