हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 30वें श्री श्याम भंडारे का हुआ आयोजन.


रांची(ब्यूरो)। भक्तों ने श्याम भोग लगाया है तू खाए फिर भक्त तेरे खाएंआओ-आओ भोग लगाओ बाबा श्यामजीशनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 30वें श्री श्याम भंडारे का प्रसाद मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं को चढ़ाने के बाद भजन गायन से खाटू नरेश की मनुहार कर रहे थे। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 30वें श्री श्याम भंडारे में पूड़ी, सब्जी, वेजिटेबल पुलाव व गरमा-गरम केसरिया जलेबी का प्रसाद मंदिर में ही निर्मित किया गया। सेवा निवेदित कीकोलकाता निवासी रजनीश, पूजा अग्रवाल, कुशाग्र व श्रीनिका अग्रवाल ने श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। भोग का प्रसाद वितरित करने के बाद मंदिर के आचार्य को प्रसाद खिलाया गया। अग्रवाल परिवार के तरफ से मंडल की सदस्य स्वाति सरावगी ने भंडारे का पूजन किया तथा करवाया।गूंजा जयकारा
भक्तों के बीच श्री श्याम भंडारे का वितरण शुरू होते ही श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश की जय, दुर्गा महारानी की जय, बजरंगबली की जय, श्यामेश्वर महादेव जयकारों से गूंज रहा था। मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का वितरण किया गया। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नरसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, उप मंत्री अनिल नारनौली, पूर्व सांसद अजय मारू, स्नेह पौदार, अरुण बुधिया, अमित सरावगी, मनोज खेतावत, साहित्य पवन, प्रिया अग्रवाल, स्नेहा पोद्दार सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता ने भंडारे की व्यवस्था में सहयोग किया।कात्यायनी माता की पूजा हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रहे शारदीय नवरात्र पर शनिवार को कात्यायनी माता की पूजा कर श्री दुर्गा पाठ आचार्य अशोक पांडे ने किया। मां के छठे रूप की पूजा में विभिन्न फूलों-फलों को अर्पित कर मां भगवती की आरती की गई।मंगलवार को श्री सुंदरकांड श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इस दौरान हनुमानजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में महानवमी को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

Posted By: Inextlive