10 जून तक सभी नालों की होगी सफाई. मानसून से पहले क्लिन होंगे सिटी के नाले. डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन में भी तेजी लाने के निर्देश.


रांची (ब्यूरो)। मानसून शुरू होने से पहले विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शहरी निकाय क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चला कर साफ-सफाई कराई जाएगी। दस जून तक सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई करने का निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय चौबे ने सभी नगर निकायों के नगर आयुक्त से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले झारखंड के सभी नगर निकायों के छोटे-बड़े नाले-नालियों की सफाई पूरी की जानी है। सचिव ने निकायवार स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से पहले जाम नालियों की सफाई होने से सिटी में वाटरलॉगिंग की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। नालियों की सफाई कराने में यदि मैन पॉवर और संसाधन की कमी है तो उसे पूरा करते हुए हर हाल में सफाई कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। सफाई संबंधित शिकायत के लिए जारी करे वाट्स नंबर
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय चौबे ने सभी नगर निकायों को व्हाट्स नंबर जारी करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक अपने क्षेत्र की समस्या से नगर निगम को अवगत करा सके, एवं समय रहते समस्या का समाधान भी हो पाए। व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से गंदगी और जलजमाव वाले क्षेत्र की जानकारी भी निगम को मिलती रहेगी। इसके अलावा नगर निगम को रिस्पांस टीम बनाने के लिए भी कहा गया है। यह टीम वार्ड की जनता के साथ समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई कार्य में तेजी लाने का काम करेगी। वहीं सफाई से जुड़ी शिकायत के समाधान के लिए स्टैंडबाई टीम भी तैयार करने को कहा गया है। इसके अलावा डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन में तेजी लाने, ठोस अपशिष्ट मैनेजमेंट का भी आदेश दिया गया है। मानसून से पहले सफाई अभियान राजधानी रांची में हर तरफ गंदगी का अंबार है। जाम नालियां बजबजा रही हैं। ऐसे में यदि बारिश से पहले नालियों की सफाई नहीं हुई तो वाटरलॉगिंग की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसे देखते हुए नगर विकास विभाग गंभीर नजर आ रहा है। मानसून से पहले सफाई अभियान चला कर शहर की साफ-सफाई कराई जाएगी। बरसात से पहले सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई करने को कहा गया है। यह स्पेशल ड्राइव 21 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा। इस दौरान हर नगर निकाय के नालों की सफाई कराई जाएगी।


नगर निगम के कर्मी कर रहे लापरवाही रांची नगर निगम की ओर से नालियों की सफाई के कार्य शुरू किए गए है। लेकिन निगम के कर्मचारी इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। नालों की सफाई कर गंदगी किनारे पर ही छोड़ दे रहे हैं, जिससे नाले की गंदगी सड़क पर फैल रही है। वहीं सफाई के लिए नालों के ऊपर से स्लैब तो हटाए जा रहे हैं, लेकिन उसे फिर लगाया नहीं जा रहा है। इससे आसपास में बदबू फैल रही है। रांची रेलवे स्टेशन के आसपास भी सफाई के नाम पर गंदगी परोस दी गई है। नाले से गंदगी निकाल कर सड़क किनारे ही छोड़ दिया गया है, जिससे फुटपाथ पर पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।

Posted By: Inextlive