अक्षय तृतीया पर श्याम मंदिर में विशेष अनुष्ठान
रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित व निर्मित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया की सद्भावना के साथ अक्षय तृतीया पर अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि शनिवार को मंदिर में सभी देवी-देवताओं को नवीन वस्त्र (बागा) व पोशाक पहनाया गया। कोलकाता से मंगाए विशेष फूल लाल गुलाब, पिला गुलाब, सफेद स्टार पीला स्टार लाल गेंद पिला गेंदा तुलसीदल रजनीगंधा कमल फूल की मोटी मोटी माला से खाटू नरेश का मनोहारी श्रृंगार किया गया। 8:30 बजे प्रात: विशेष आरती की गई.वस्त्र पोशाक व विशेष श्रृंगार की सेवा श्रेष्ठ रामनिरंजन परशुरामपुरिया के सुपुत्रों हरि प्रमोद व संजय परशुरामपुरिया ने एवं सभी प्रकार के प्रसाद की सेवा जिंदल कंपनी पतरातू के प्लांट प्रमुख रमेश कुमार अजमेरिया एवं बीआईटी निवासी मदन गोपाल मालपानी ने सत्तू शरबत प्रसाद की सेवा निवेदित की। खाटू नरेश को महास्नान व अन्य सेवा करने के बाद दरबार खुलते ही मंदिर परिसर जय जयकारों से गूंज उठा। श्रीश्याम भंडारा
अक्षय तृतीया पर 59वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में भंडारे का प्रसाद बनाया गया। भंडारे में बुंदिया बनारसी कचोरी और आलू कद्दू का सब्जी का प्रसाद निर्मित किया गया था। यजमानश्री जिंदल स्टील झारखंड के प्रमुख रमेश कुमार अजमेरिया ने श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की। भक्तजनों ने आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुचि रूचि भोग लगाओ बाबा श्याम जी भोग भजनों का गायन कर ठाकुर जी की मनोहर की। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में रमेश कुमार अजमेरीया व जिंदल स्टील से आए सहयोगियों ने श्री गणेश जी की जय जयकारओ के बीच भंडारे का वितरण प्रारंभ किया। 3000 से ज्यादा भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया। हनुमान चालीसा पाठ 25 कोश्री सुंदरकांड पाठ श्याम मित्र मंडल के द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 25 अप्रैल मंगलवार को शाम 4:30 बजे से 47वां श्री सुंदरकांड हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होगा। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तों आमंत्रित किया है।