आयोग ने मामले में तुरंत संज्ञान लेकर दिया जांच के आदेश


रांची (ब्यूरो) । प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंच कर गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सुधीर श्रीवास्तव ने कहा की देश का गृह मंत्री का जिस तरह फेक वीडियो वायरल हो रहा है उसका वीडियो भी चुनाव आयोग में दिया गया है। यह वीडियो न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला है, बल्कि यह वीडियो देश मे आशांति फैलाने मे कारगर हो सकता है। आरक्षण जैसे मुद्दे पर अमित शाह ने कभी नहीं कहा की इसको खत्म कर देंगे, यह वीडियो न सिर्फ अमित शाह का व्यक्तिगत मानहानि है, बल्कि यह देश के सामने गलत तथ्य रखने का प्रयास भी है। फेक वीडियो को सही
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं की देश की जनता बहुत भोलि भाली है और हमेशा इस तरह के फेक वीडियो को सही मान लेती है तथा उसको खूब वायरल करती है हम सभी को ऐसे फेक वीडियो को वायरल करने से बचना चाहिए। चुनाव आयोग ने मामले मे तुरंत संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल मे न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा भी थे।

Posted By: Inextlive