-- वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई रिव्यू मीटिंग, डीजीपी एमवी राव ने दिए निर्देश

झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के सभी जिलों के पुलिस अफसरों के साथ डीजीपी एमवी राव ने एक अहम समीक्षा बैठक की। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और डीआइजी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित डीआइजी, आइजी व एडीजी मौजूद थे। बैठक में अपराध अनुसंधान विभाग व विशेष शाखा के अफसर भी शामिल हुए। इस दौरान झारखंड में बेलगाम होता अपराध, नक्सल समस्या और अफीम की खेती पर कड़ाई से लगाम लगाने के लिए डीजीपी एमवी राव ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाये।

तेज करें नक्सल अभियान

डीजीपी ने नक्सल समस्या की भी समीक्षा करते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करें और साथ ही राज्य में अफीम की खेती को हर हाल में नष्ट किया जाये। डीजीपी ने कहा कि अफीम की खेती से जुड़े लोगों को हर हाल में पुलिस गिरफ्तार करे। झारखंड के डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि जितने वारंटी फरार हैं सभी को पकड़ा जाये और उस कार्य में कितनी प्रगति हुई है इस बात की भी समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने, थानों एवं पिकेटों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिये गये साप्ताहिक अवकाश को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

--

Posted By: Inextlive