जरूरतमंद खिलाडिय़ों को मदद करते थे तरूण घोष


रांची (ब्यूरो) । विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी एवं कोच स्व तरुण घोष की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय बालिका वर्ग तरुण घोष मेमोरियल गोल्ड टूर्नामेंट के द्वितीय संस्करण का आयोजन उनकी धर्मपत्नी केया घोष और सुपुत्री जिनिया घोष के द्वारा संचालित तरुण घोष फुटबॉल क्लब, (टीजी एफसी) धुर्वा द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, धुर्वा में किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर रांची अजय नाथ शाहदेव और रेखा सहाय थी। टूर्नामेंट में देवघर, लोहरदगा, सिल्ली, झालदा, खूंटी, डिबडीह, धुर्वा की टीमों ने भाग लिया। खूंटी और तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा की टीम के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में तरुण घोष फुटबॉल क्लब धुर्वा विजयी हुई। स्व तरुण घोष ने इस क्लब कि स्थापना सन् 1980 में की थी। वो सभी खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के साथ साथ जरूरतमंद खिलाडिय़ों को खेल के सभी संसाधन अपने खर्च पर उपलब्ध कराते थे। प्रतिभा का प्रदर्शन
उनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और विभिन्न पदों पर कार्यरत भी हैं। स्व तरुण घोष के वर्ष 2021 में हुए असामयिक निधन के बाद इस एकेडमी का संचालन उनकी धर्मपत्नी केया घोष जी और सुपुत्री जिनिया घोष जी के द्वारा उसी स्वरूप में किया जा रहा है। मौके पर अजय नाथ शाह देव ने विजेता टीम टीजीएफसी को बधाई दी और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को उ"वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की तरुण दा की विरासत को जिस प्रकार उनकी धर्मपत्नी केया घोष और सुपुत्री जिनिया घोष आगे बढ़ा रही हैं, उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। वर्तमान में इस एकेडमी के कोच अविनाश टोप्पो हैं। एकेडमी के ब'चे फुटबॉल की दुनिया में टीजीएफसी और झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के आयोजन में फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के ब'चों ने बतौर वॉलंटियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर वेद प्रकाश सिंह, सुचिता रानी, जेएफए के कोऑर्डिनेटर आशीष बोस, सुभाष मुखर्जी, श्याम नंदू मंडल, मोतीलाल प्रधान, राजकुमार सेनापति, इम्तियाज आलम, मकसूद आलम, प्रभात कुमार राजन, महली गाड़ी, सजल बनर्जी, शिव वचन, अरुण लाल, गुरदीप, मां सुभद्रा ग्रुप की महिलाएं सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive