रांची : राज्य में आठ अक्टूबर से खुल रहे सभी धार्मिक स्थलों के लिए कोरोना संक्रमण काल में विशेष एहतियात बरते जाने को लेकर शीघ्र ही दिशानिर्देश जारी किए जाने की तैयारी है। आपदा प्रबंधन विभाग इस तैयारी में है कि श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाते हुए किस तरह धार्मिक स्थलों में प्रवेश की अनुमति दी जाए। इसे केंद्र में रखकर विभाग 'पहले आएं, पहले दर्शन पाएं' की रणनीति पर मंथन कर रहा है। इसके लिए विभाग में टोकन सिस्टम पर विचार चल रहा है ताकि सीमित संख्या में ही श्रद्धालु इन स्थलों तक जाएं। शारीरिक दूरी का अनुपालन तथा मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल इन स्थलों पर अनिवार्य होगा।

कई जगह टोकन सिस्टम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर व दुमका के वासुकीनाथ मंदिर को आवश्यक दिशानिर्देश के साथ करीब डेढ़ महीने पहले आम श्रद्धालुओं के लिए खोला है। इन धार्मिक स्थलों पर भी टोकन सिस्टम बहाल है। मास्क, सैनिटाइजर के अलावा शारीरिक दूरी का अनुपालन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तो अनिवार्य है ही, मंदिर में अनावश्यक भीड़ न लगे, सिर्फ स्थानीय लोगों को ही दर्शन की अनुमति दी गई है। मंदिर के गर्भगृह में भीड़ न बढ़े, इसके लिए अरघा सिस्टम को प्रभावी किया गया है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संभव है कि सरकार इन मंदिरों में प्रभावी व्यवस्था को ही अन्य धार्मिक स्थलों में लागू करे।

Posted By: Inextlive