राजधानी रांची में फेस्टिव सीजन में चोरों का गिरोह हुआ एक्टिव. बंद घरों को बना रहे निशाना 15 दिन में दो दर्जन चोरियां.


रांची(ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में चोरों की चांदी हो गई है। खाली घर देखते ही चोर सारा कीमती माल समेटकर फुर्र हो रहे हैं। बीते 15 दिन में चोरों ने दो दर्जन से अधिक मकान और दुकानों को अपना निशाना बनाया है। पिछले एक हफ्ते में सिटी के 10 मकान और दुकानों में चोरी हुई है। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है। अगर आप भी घर खाली कर पूजा घूमने जा रहे हैैं, तो चोरों का अगला टारगेट आपका घर भी हो सकता है। दो दिन पहले ही चुटिया के कृष्णापुरी इलाके में रहने वाले दयानंद पोद्दार के बंद घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पुलिस के दिए बयान में दयानंद ने बताया कि चोरों ने करीब 40 लाख रुपए के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर लिया। गैस कटर का इस्तेमाल
पूजा के दौरान चोरी से बचने के लिए यह जरूरी है कि घर के सभी सदस्य एक साथ घूमने न जाएं। घर में ताला बंद कर कतई घूमने न जाएं। रात के अंधेरे मेें चोर गिरोह के सदस्य बंद घरों को ढंूढते हैैं। जानकारी मिलने के बाद एक प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दे रहे हैैं। इन दिनों चोर गिरोह गैस कटर का इस्तेमाल कर रहा है। इससे आसानी से खिड़कियों के ग्रिल और एस्बेस्टेस काटे जा सकते हैं। ग्रिल काटकर चोर घर में एंट्री करते हैैं और सारा कीमती सामान लेकर रफुचक्कर हो जाते हैैं। पूजा में लगे हैैं एक्स्ट्रा जवान पूजा में उमडऩे वाले भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, लेकिन सभी की ड्यूटी पूजा पंडाल, प्रमुख सड़क और संवेदनशील स्थानों पर है। ऐसे में गली-मुहल्लों में घर की सुरक्षा खुद ही करनी होगी। हर साल त्योहार आते ही चोरों की चांदी हो जाती है। हटिया इलाके के तुपुदाना थाना क्षेत्र में बीते 20 दिनों में छह घरों में चोरी हो गई है। चार सितंबर को तीन घरों में लाखों की चोरी हुई थी, जबकि 24 सितंबर की रात फिर चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया था। इधर चुटिया, पूंदाग, अरगोड़ा इलाके में भी चोरों का आंतक बढ़ा हुआ है। बड़ी आसानी से चोर अपना काम कर रहे हंै। कब और कहां हुई वारदात 29 सितंबर : चुटिया के कृष्णापुरी में रहने वाले दयानंद पोद्दार के बंद घर से लाखों रुपए की हो गई थी चोरी।26 सितंबर : डोरंडा स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई थी चोरी। दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


25 सिंतबर : तुपुदाना में बंद घर की खिड़की तोड़ कीमती सामान लेकर फुर्र हो गए थे चोर। 24 सितंबर : धुर्वा के जेएन कॉलेज के पास स्थित 10 दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने दिया था वारदात को अंजाम। 24 सितंबर : हटिया मानसरोवर इलाके में रहनेवाले कारोबारी देवव्रत कुमार के घर से 55 हजार कैश और दो लाख की ज्वेलरी समेत ले गए थे चोर। 24 सितंबर : स्पेशल ब्रांच के कर्मी पुरुषोत्तम कुमार के घर से छह हजार रुपए समेत कीमती सामान चुरा ले गए थे चोर। 24 सिंतबर : नेशनल इंटरप्राइजेज के मालिक आनंदेश्वर मकान में चोरी का किया था प्रयास। 16 सितंबर : हीनू स्थित तीन मंजिला मकान में लाखों रुपए की चोरी हो गई थी। इसी दिन एडवोकेट के घर भी करीब लाख रुपए की चोरी हुई थी।

चोरी के आरोपी पुलिस की पकड़ में आए हैं। उनसे पूछताछ जारी है। फेस्टिवल को देखते हुए सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। किसी तरह की परेशानी होने पर 100 नंबर डायल कर सकते हैं। -किशोर कौशल, एसएसपी, रांची

Posted By: Inextlive