-जैक अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद प्रिंसिपल ने परीक्षा में शामिल कराया

-घाघरा स्थित शांति रानी स्कूल का मामला, स्कूल के स्टाफ्स ने मांगे थे पैसे

RANCHI: मैट्रिक के प्रैक्टिकल एग्जाम में मा‌र्क्स देने के लिए पर स्टूडेंट्स फ्00 रुपए मांगने का एक मामला सामाने आया है। घाघरा स्थित शांति रानी स्कूल में गुरुवार को प्रैक्टिकल एग्जाम दे रहे कुछ स्टूडेंट्स ने यह शिकायत जैक अध्यक्ष से की। स्टूडेंट्स का कहना था कि स्कूल के कुछ स्टाफ ने पैसों की मांग की और पैसा नहीं देने पर बदसलूकी भी किया, जबकि स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल कॉपी तैयार कर स्कूल पहुंचे थे। स्टूडेंट्स की शिकायत मिलने पर जैक अध्यक्ष ने मामले की जानकारी ली। उनके हस्तक्षेप के बाद स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सलोनी ने माफी मांगी और स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल कराया। स्कूल के ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है। इस बाबत जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कुछ स्टूडेंट्स की कंप्लेन पहुंची थी, लेकिन बाद में स्टूडेंट्स ने बताया कि परीक्षा ली गई है। जैक अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक के प्रैक्टिकल एग्जाम में किसी भी तरह की फीस लेने का प्रावधान नहीं है।

Posted By: Inextlive