राजधानी रांची में रात के 9 बजे के बाद बड़ी गाडिय़ों के कारण जो जाम लगता है उससे जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. क्योंकि सुकुरहुटू में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जुडको ने एजेंसी चयन का काम शुरू कर दिया है. 30 नवंबर को एजेंसी चयन का काम करने के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. राज्य बनने के बाद अभी तक एक भी ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बना है. राजधानी रांची में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना 2010 में बनाई गई थी लेकिन इसे जमीन पर उतरते-उतरते 10 साल बीत गया.


रांची (ब्यूरो)। सुकुरहुट्टु में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जुडको ने जो टेंडर जारी किया है। उसे जमा करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। 30 नवंबर को शाम 5.30 बजे टेंडर खोला जाएगा। ई-टेंडर भी स्वीकार किए जाएंगे। टेंडर मिलने वाली कंपनी को 24 माह में काम पूरा करना होगा। दो साल के अंदर सभी तरह के काम को पूरा कर लिया जाएगा।फस्र्ट फेज होंगे ये काम


फस्र्ट फेज में 40 एकड़ में 424 बड़े वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा एक इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसमें 16 कार्यालय स्थल, 180 बेड वाली डोरमेट्री, 150 लोगों के बैठने की क्षमता वाला फूडकोर्ट, 17 खुदरा विक्रेता दुकानें, पुलिस चेक पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, दवा दुकान, शौचालय, स्नानागार और दो धर्मकांटा का निर्माण होना है। साथ ही जल शोधन संयंत्र, अग्नि शमन टैंक भी बनेगा। ट्रांसपोर्ट नगर को रिंग रोड से जोडऩे के लिए 4 लेन का अप्रोच रोड भी बनाया जाएगा। इसकी डिजायन एवं डीपीआर कर्नाटक की कंपनी आइडेक ने तैयार की है।पहले 220 करोड़ में बनना था

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए नई डिजाइन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की गई है। जानकारी के अनुसार, पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए करीब 220 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई थी। अब 113 करोड़ रुपए मे बनेगा। नई डिजाइन के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर करीब 40 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है। इसमें न केवल व्यावसायिक वाहनों के खड़े रहने की जगह होगी। बल्कि, बसों के चालकों और सहायकों की सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर एक पेट्रोल पंप खोला जाएगा। दो अत्याधुनिक वेयर हाउस होंगे। वाहनों का वजन लेने के लिए धर्मकांटा होगा। इसके अलावा हेल्थ केयर सेंटर, फूड कोर्ट कैंटीन व रिटेल शॉप बनाया जाएगा। चालक और उसके सहायक के आराम के लिए डोरमेट्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive