- केवल 2 नए केस मिले, रांची और जामताड़ा का एक-एक

- अब भी 1113 सैंपल हैं पेंडिंग, एक दिन में 482 की जांच

RANCHI:रांची समेत पूरे राज्य में एक साथ बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला फिलहाल थम गया है। बुधवार को सिटी में केवल एक पॉजिटिव केस मिला, जो हिन्दपीढ़ी इलाके से ही है। वहीं एक केस जामताड़ा का है। हालांकि, जामताड़ा का मरीज मूल रूप से बिहार के बांका जिले के कटोरिया का रहने वाला है। किसी वाहन चालक से लिफ्ट लेकर लॉकडाउन के दौरान कोलकाता से बांका के रास्ते लौटते समय उसे झारखंड-बंगाल सीमा पर रोका गया था। यहां उसे नाला प्रखंड मुख्यालय में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर में रख जांच के लिए सैंपल लिया गया था। इस मरीज के संक्त्रमित मिलने के बाद जामताड़ा में अब कोरोना के दो मरीज हो गए हैं। वहीं, राज्य में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। इनमें 20 लोग ठीक हो चुके हैं। बुधवार को 482 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से केवल दो ही पॉजिटिव पाए गए। अब भी राज्य में 1113 सैंपल जांच के लिए पेंडिंग हैं।

निदेशक के इस्तीफे पर सीएम लेंगे फैसला

रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे को स्वीकार करते हुए हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने इसे मुख्यमंत्री के पास भेज दिया है, ताकि डॉ डीके सिंह को मुक्त किया जा सके। इधर, इस मामले में सीएम ने कोई फैसला न लेते हुए रिम्स में अपर निदेशक के रूप में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और मौजूदा कृषि निदेशक छवि रंजन को रिम्स के अपर निदेशक (प्रशासन) का प्रभार दे दिया है। जब तक डीके सिंह को राज्य से विमुक्त नहीं किया जाता, तब तक वे रिम्स निदेशक का कामकाज देखते रहेंगे। वैसे, दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से बातचीत में डॉ सिंह ने कहा कि उन्होंने इस विपदा की घड़ी में रिम्स छोड़ने का मन नहीं बनाया है। भटिंडा एम्स में उनका चयन निदेशक के लिए हुआ है। उन्होंने इस पद के लिए स्वीकृति दे दी है, लेकिन राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह केंद्र को एक पत्र भेजे, जिसमें उन्हें कोरोना के प्रभाव के कम होने तक राज्य में ही रहने और भटिंडा एम्स में उनकी नियुक्ति की तारीख को और आगे बढ़ाने का आग्रह किया जाए। इस मसले पर सीएम ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

Posted By: Inextlive