स्वयंसेवकों को जीवन में सफल बनने को किया प्रेरित


रांची (ब्यूरो) । गोस्सनर कॉलेज के एनएसएस ईकाई 1 के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम कुमारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय स्वयंसेवकों में पूनम, मोनिका, विशाल, राजवीर, निशांत, किरण दीप, पुष्पा, वंदना, अतिंश, सुरभि, ऋषब को सम्मान मिला। कार्यक्रम में ईकाई -1 की कार्यक्रम पधाधिकारी डॉ अनीता अंजू खेस एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो इलानी पूर्ती मौजूद थे। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को जीवन में सफल बनने एवं उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने लगातार पांच वर्ष (2018-2023) महाविद्यालय में सबसे ज्यादा सक्रिय स्वयंसेवक रिकेश कुमार भारद्वाज को ऊर्जावान स्वयंसेवक अवार्ड से सम्मानित किया गया और सभी प्रचार्य, विभागाध्यक्ष और स्वयंसेवकों ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मोनिका कुमारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल, उज्वल, अविनाश, अंकित और आकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कॉमर्स कोचिंग के कई बच्चे टॉपर

कॉमर्स कोचिंग क्लासेज में 12वीं कॉमर्स के अच्छे प्रदर्शन हुए। यह कोचिंग पुरुलिया रोड आई काश्यप हस्पिटल के नजदीक इस्थित हैं। यहां 10वी, 12वी, बी। कॉम, बीबीए के भी क्लासेज होती हैं इस संस्था से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रिज़ल्ट रहे जिसमें कई ब'चे अ'छे अंक प्राप्त किए अजका जहरीन ने 90.2 प्रतिशत और अकाउंटेंसी में 97 अंक प्राप्त किए, सिद्धार्थ अग्रवाल 90 प्रतिशत जिसमें अकाउंटेंसी में 96 अंक प्राप्त किए। प्रियांशु कुमारी 88.6 प्रतिशत जिसमें अकाउंटेंसी में 91अंक प्राप्त किए, मनोरमा तिग्गा 87 प्रतिशत जिसमें अकाउंटेंसी में 93 अंक प्राप्त किए, तनीषा कुमारी 86.2, रुचिका लकड़ा 85.2 प्रतिशत, अनुराधा भगत 85 प्रतिशत, सिद्धि अग्रवाल को 83 प्रतिशत, सादिया मकबूल को 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं जोहफेशा वारिश 81 प्रतिशत, शामिया हुसैन 80 प्रतिशत प्राप्त किए। ऐसे कई विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें रितिका, अमम नाजरीन, दीपशिका कुमारी, कुंदन कुमार का नाम शामिल है। संस्था के स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन पर संचालक अकरम हुसैन और विद्यार्थियों के माता पिता काफी खुश नजऱ आए। अकरम हुसैन बच्चों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive