यूथ को वोटिंग के करें इनकरेज


रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे सघन मतदाता जागरूकता अभियान (2.0) के अंतर्गत दिनांक 30 अप्रैल से 22 मई 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं (भाषण, निबंध, स्लोगन) का आयोजन रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी, रांची में किया गया। डॉ ब्रजेश कुमार कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, रांची विश्वविद्यालय, रांची की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से विभिन्न विभागों तथा महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों डॉ पूनम निगम सहाय, डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ जयप्रकाश रजक, डॉ अनुभव चक्रवर्ती, डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ सुजाता टेटे ने सहभागिता सुनिश्चित की। डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करना आप राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए।डेमोक्रेसी मजबूती होगी
उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढिय़ों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढाना भी हमारी एक बडी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। स्लोगन प्रतियोगिता में शोभा कुमारी, महेश पाहन, पीयूष कुमार, अभिनव कुमार, रोशन कुमार, निशांत कुमार, एलेक्स खलखो, आशुतोष नारायण, उदय शंकर प्रजापति ने सहभागिता की। निबंध प्रतियोगिता में रोहिणी कुमारी, आस्था कुमारी, लक्ष्मी कुमारी ,डॉली कुमारी, आकाश कुमार, अनीशा सोनी, खुशी भारती, अनुष्का रानी, प्रियांशु कुमार, श्रुति भारद्वाज, राहुल कुमार, रूपल झा, शिवम मिश्रा, अनुष्का कुमारी, युवराज कुमार केसरी, मुस्कान कुमारी, अंजली प्रियंका, विशाल दुबे, अंजलि प्रियंका कुंडवाला ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में प्रणव राम तिवारी, मृगेंद्र कुमार, सोनम कुमारी, दीप्ति कुमारी, शशांक कुमार त्रिवेदी, सूरजमानी उरांव, सलोनी कुमारी, शुभम कुमार, आदित्य राज, अमरनाथ कुमार सिंह, ऋतिक कुमार, रोहित कुमार ने अपने मजबूत विचार रखने का प्रयास किया। लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त कार्यक्रम में समय पे शामिल होकर इसे सफल बनाया।

Posted By: Inextlive