RANCHI: लॉकडाउन में भी सिटी के वेस्ट कलेक्शन में मात्र 10 परसेंट की कमी आई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग घरों में रहने के बावजूद आम दिनों की तुलना में ज्यादा कचरा घरों से बाहर कर रहे हैं। ऐसे में डॉमेस्टिक वेस्ट कलेक्शन करनेवालों का फेरा बढ़ गया है। मार्केट बंद होने की वजह से कॉमर्शियल एरिया से वेस्ट कलेक्शन करीब ना के बराबर है। मार्केट में वेस्ट कलेक्शन करनेवाली गाडि़यों को भी डॉमेस्टिक कलेक्शन में ही लगा दिया गया है। इसके बाद भी पूरी सिटी को हर दिन कवर कर पाना सफाईकर्मियों के लिए चुनौती बन गया है।

दुकानें बंद पर राहत नहीं

नगर निगम एरिया में 1.91 लाख हाउस होल्ड रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा मार्केट और दुकानें भी हैं। हर घर से एवरेज 250-300 ग्राम कचरा हर दिन निकलता है। ऐसे में सामान्य दिनों में पूरे शहर से लगभग 600 मीट्रिक टन कचरा कलेक्ट किया जाता था। दुकानें बंद रहने के बावजूद सिटी से फिलहाल 534 मीट्रिक टन कचरा कलेक्ट हो रहा है, जबकि कुछ इलाकों में कलेक्शन के लिए गाडि़यां नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे समझा जा सकता है कि लॉकडाउन के बाद भी सफाईकर्मियों को वेस्ट कलेक्शन में कोई राहत नहीं है।

Posted By: Inextlive