- मंगलवार से ही जिला प्रशासन शुरू करेगा अतिक्रमण हटाने का अभियान

- डीसी ने दिया आदेश, विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

रांची: रांची के विभिन्न अंचलों में नदी/जलाशय एवं डैमों के आसपास से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची द्वारा शहर, हेहल, रातू, नगड़ी, अरगोड़ा, ओरमांझी एवं कांके के अंचल अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार से ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

पूर्व में ही दिया गया था निर्देश

रांची के डीसी छवि रंजन द्वारा इस संदर्भ में सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत नदी/जलाशय एवं डैमों के आसपास के अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु तिथि निर्धारण करने के साथ-साथ इसमें दंडाधिकारी के साथ कितने पुलिस बलों की आवश्यकता होगी इससे संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया था।

कब कहां हटेगा अतिक्रमण

। हेहल (कांके डैम) - कठहर गोंदा

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 34

तारीख - 22 एवं 23 जुलाई

2. रातू (कांके डैम) - नवासोसो

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 11

तारीख - 26 जुलाई

3. शहर अंचल - बड़ा तालाब एवं हरमू नदी

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - बड़ा तालाब-17 एवं हरमू नदी - 08

तारीख - 24 जुलाई

4. अरगोड़ा (हिनू नदी) - हिनू नदी के आसपास

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 75

तारीख - 20, 22, 23 एवं 24 जुलाई

5. नगड़ी (हटिया डैम) - धुर्वा

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 67

तारीख - 23, 24 एवं 26 जुलाई

6. ओरमांझी - गेतलसूद डैम

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 5

तारीख - 27 जुलाई

7. अनगड़ा - गेतलसूद डैम

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 25

तारीख - 26 जुलाई 2021

8. कांके - गेतलसूद डैम

कितना अतिक्रमण हटाना बाकी है - 04

तारीख - 24 जुलाई

Posted By: Inextlive