छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : शुक्रवार को झारखंड ह्यूमन राईट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) की ओर से साकची स्थित गोलचक्कर पर रोटी बैंक की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रो वीसी सह जेएचआरसी के संरक्षक डॉ। शुचला मोहंती उपस्थित थी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सहयोग करने की अपील की। ताकि भूख से कोई सोए नहीं। वह खुद भी ब्रेड, रोटी, चूड़ा, तिलकुट लेकर आयी थी। इस दौरान दर्जनों बेबस, लाचार, अनाथ लोगों के बीच रोटी-सब्जी सहित अन्य खाद्य-पदार्थ का वितरण किया गया। वहीं संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह रोटी-सब्जी को फेंके नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक पहुंचाएं, इस अवसर पर जगन्नाथ महंती, सलावत महतो, किशोर वर्मा, जसवंत सिंह, ऋषि गुप्ता, एसके बासु, रिया बनर्जी, आरके दास, संतोष कुमार, हरदीप सिंह सिद्धू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

कहां-कहां चलेगा बैंक

शुरुआत साकची स्थित गोलचचकर से की गई है। लेकिन गोलमुरी रिफ्यूजी कालोनी स्थित गुरुद्वारा व सीतारामडेरा ईस्ट बंगाल कालोनी स्थित हरी मंदिर में एक-एक सेंटर बनाया गया है। रविवार से रोजाना इन स्थानों पर संख्या करीब साढ़े छह बजे रोटी-सब्जी का वितरण किया जाएगा। वहीं सोनारी, बर्मामाइंस, जुगसलाई, स्टेशन रोड में भी जल्द सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है।

यह टीम कर रही काम

- रिफ्यूजी कालोनी सेंटर : संतोष कुमार, जसवंत सिंह, आरके दास, अरूणा गुप्ता।

- हरि मंदिर प्वाइंटर : जगन्नाथ महंती, शिशिर डे, रिया बनर्जी, वरुण कुमार।

- वितरण कार्यक्रम : एसके बसु, निभा शुक्ला, गुंजन राय, गुनागार उर्फ कल्पना, रागिनी, अजीज हसन।

----------------

Posted By: Inextlive