-पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल जाने की बना रहा योजना

-कचहरी के आसपास क्राइम ब्रांच ने बिछाया जाल

दिव्यांग पान विक्रेता दिलीप पटेल की दु:साहसिक तरीके से अंधाधुंध गोलियां बरसा हत्या करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश झुन्ना की तलाश में आकाश पाताल एक किए है। वहीं झुन्ना पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। इसकी भनक लगने पर पुलिस ने कचहरी के आसपास जाल बिछा दिया है। सूचना मिली है कि झुन्ना वरुणापार के एक कालोनाइजर के सम्पर्क में है। इसके जरिए ही सरेंडर की कोशिश कर रहा है। गैर जनपद में भी सरेंडर कर सकता है। मिर्जापुर या फिर गाजीपुर के एक पुराने मामले में जमानत तुड़वा जेल जाने की फिराक में है।

घर होगी कुर्की

सारनाथ थाना के पहडि़या में 22 जुलाई की रात पाइप कारोबारी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या में वांछित झुन्ना पंडित पर कुर्की की कार्रवाई होनी तय है। इस मामले में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने चर्चित आरोपित झुन्ना पंडित उर्फ श्रीप्रकाश मिश्र के धारा 82 के तहत कार्रवाई (कुर्की की उद्घोषणा) का आदेश दिया है। अदालत ने झुन्ना पंडित के विरुद्घ पांच सितंबर को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। उसके फरार रहने पर सारनाथ इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने उसके खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई की इजाजत देने की कोर्ट से अपील की थी। इस मामले में आरोपित विजय गुप्ता उर्फ बैलट उर्फ डाक्टर कोर्ट में पेश होकर पुराने वाहन चोरी केस में जेल चला गया।

Posted By: Inextlive