- रामनगर वन प्रभाग ने जंगल की निगरानी के लिए खरीदा ड्रोन

RAMNAGAR: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बाहर और उससे सटे लैंडस्केप के जंगलों की निगरानी अब ड्रोन से की जाएगी। अब आधुनिक संयंत्रों से जंगल की सुरक्षा की जाएगी। ड्रोन के जरिए वन विभाग को जंगल की निगरानी करने में मदद मिलेगी।

 

जीपीएस उपकरण से की जाती है गश्त

रामनगर वन प्रभाग के जंगल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे हुए हैं। दोनों जंगलों में वन्यजीवों का पारंपरिक कॉरीडोर है। ऐसे में रामनगर प्रभाग की भी निगरानी रखे जाने की जरूरत महसूस की गई है। इस क्षेत्र के जंगल व सटे इलाकों में मानव वन्य जीव संघर्ष व संदिग्धों की घुसपैठ के मामले भी सामने आते रहे हैं। जंगल में वर्तमान में जीपीएस उपकरण से गश्त की जाती है। अब वन क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। रामनगर वन प्रभाग ने निगरानी के लिए एक ड्रोन खरीदा है। बुधवार को डीएफओ नेहा वर्मा व कॉर्बेट के उपनिदेशक अमित वर्मा ने प्रभाग की पांच रेंजों के वनाधिकारियों के साथ फील्ड कर्मियों को ड्रोन उड़ाने व क्षेत्र की निगरानी का प्रशिक्षण दिया। डीएफओ ने कहा कि वन्य जीवों की सुरक्षा में आधुनिक संयंत्रों के उपयोग की जानकारी हर कर्मचारी को होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब आधुनिक संयंत्रों से जंगल की सुरक्षा में वन विभाग को मदद मिलेगी।

Posted By: Inextlive