फिल्म 'पद्मावत' का मलिक कफूर तो आपको याद ही होगा। इस कैरेक्टर को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से ही भरपूर एप्रिसिएशन मिला है। इस कैरेक्टर को प्ले करने वाले जिम सर्भ हैं जिन्होंने जब से फिल्मों में कदम रखा है सिर्फ निगेटिव रोल्स ही प्ले किए हैं लेकिन अब वो चाहते हैं चेंज...

 

features@inext.co.in 

KANPUR: जिम सरभ अपने अनयूजुअल रोल्स के लिए पॉपुलर हुए हैं। कभी टेररिस्ट के रोल में तो कभी एक गुलाम तो कभी एक ड्रग पेडलर। लेकिन हर रोल को उन्होंने बखूबी और परफेक्शन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर पोट्रे किया है। लेकिन रीसेंटली एक टॉक शो में उन्होंने एक थिएटर एक्टर से लेकर बॉलीवुड के सुपर-विलेन बनने तक की अपनी जर्नी के बारे में बताया और साथ ही ये भी कहा कि अब वो कुछ अलग करना चाहते हैं। 

कहीं बैड ब्वॉय बनकर न रह जाए

जब जिम से पूछा गया कि वो एक चीज क्या है जो वह फिल्म में नहीं करना चाहते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं विलेन के रोल्स प्ले करके अब ऊब गया हूं। अभी कुछ वक्त के लिए ही सही पर मैं विलेन का रोल प्ले नहीं करूंगा। ऐसा नहीं है कि मुझे उस तरह की एक्टिंग पसंद नहीं या मैं निगेटिव रोल्स नहीं प्ले करना चाहता लेकिन अब मैं कुछ डिफरेंट रोल्स भी एक्सप्लोर करना चाहता हूं। एक व्यक्ति को कुछ पॉसिबिलिटीज को ओपेन करने के लिए कुछ अपॉच्र्युनिटीज को ना कहना ही पड़ता है। मैं भी ऐसा ही कर रहा हूं अब। अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मैं बस एक बैड Žवॉय बनकर ही रह जाऊंगा। 

डेस्टिनी में है एक्टिंग 

जिम का कहना है कि एक्टिंग उनकी किस्मत में है। जिम का मानना है कि एक्टिंग करना उनकी किस्मत में है और इसीलिए वो यहां पर हैं। उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में आने से पहले मैं थिएटर की दुनिया में था जहां मैंने कई तरह के रोल्स प्ले किए हैं। एक लवर Žवॉय से लेकर एक नौकर तक। मैं स्कूल के वक्त से लेकर ही प्लेज में काम करता रहा हूं। और वहां से लेकर अब तक इस काम में कभी रुकावट नहीं आई। हां, एक वक्त जरूर आया था जब मैं यूं ही भटक रहा था और एक आश्रम में पांच महीनों के लिए रुका था। इनफैक्ट, वहां भी मुझे एक प्ले करने का मौका मिला जहां मैंने जीसस का रोल प्ले किया था। मैं एक्टिंग से बच नहीं पाया और इसलिए मैंने इस दुनिया में वापसी कर ली।'

नहीं हुआ है ग्लैमर का असर

जिम ने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री वर्ल्ड जरूर की है लेकिन यहां की चकाचौंध का उन पर कोई असर नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी अनप्रेडिक्टेबल एक्टिंग का असर लोगों और बॉलीवुड पर जरूर हुआ है। जिम ने कम ही वक्त में अपनी एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी बना ली है। वो रीसेंटली फिल्म संजू में नजर आए थे और अब लोगों को उनकी एक और अनकंवेंशनल परफॉर्मेंस का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 9 की टॉप 3 फाइनलिस्ट ने शेयर किया डांस वीडियो, लोगों ने दिए भद्दे कमेंट्स

 

Posted By: Swati Pandey