आजकल टाटा स्‍टील अपनी यूरोप इकाई को बेचने को लेकर चर्चा में है। यहां पर अब तक कई बड़ी कंपनियां इसके कारोबार को खरीदने के लिए दावेदारी कर चुकी हैं। जिसमें सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील भी इस प्लांट को खरीदने के लिए आगे आई है। इस बात की जानकारी जेएसडब्ल्यू स्टील की ओर से दी गई है।


आगे की प्रक्रिया का इंतजार आजकल लंदन में टाटा स्टील अपनी यूरोप की इकाई को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तक इसकी खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियों ने दावेदारी की है। जिसमें अब टाटा स्टील के कारोबार को खरीदने के लिए 7 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील भी इसमें शामिल है। इस बात की जानकारी खुद जेएसडब्ल्यू स्टील की ओर से दी गई है। जेएसडब्ल्यू स्टील का कहना है कि पिछले काफी समय से कंपनी के द्वारा ऐसे अवसरों का आकलन किया जा रहा था। ऐसे में वह टाटा स्टील के इस कारोबार की बिक्री वाली प्रक्रिया में शामिल हो गई है। इसके साथ ही उसने भी टाटा स्टील को अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ई.ओ.आई.) सौंप दिया है। अब उसे टाटा स्टील की आगे की प्रक्रिया का इंतजार है। फर्स्ट राउंड पूरा हो गया
वहीं इस संबंध में टाटा स्टील यूरोप के अधिकारियों का कहना है कि फर्स्ट राउंड पूरा हो गया है। अब सेकंड राउंड में इन कंपनियों के बारे में यूके सरकार से जानकारी मांगी गई है। यूके सरकार द्वारा मिले इनपुट्स के आधार पर ही इन कंपनियों से आगे की बातचीत की जाएगी। बताते चलें कि लगातार नुकसान के कारण टाटा स्टील अपना यूके का बिजनेस बेच रही है। इस प्रॉसेस में ब्रिटेन में स्थित टाटा इस्पात भी शामिल है। टाटा स्टील ने कारोबार बेचने के लिए करीब 190 निवेशकों और कंपनियों से संपर्क किया था। वहीं जेएसडब्ल्यू समूह की मूल कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का भारत में स्टील का काफी बड़ा कारोबार है। इसके  कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बड़े कारखाने हैं। जिनकी स्थापित क्षमता 1.8 करोड़ टन वार्षिक है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra