भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने 259 रुपए का एक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया। इस प्लान को जियो ने कैलेंडर मंथ वैलिडिटी नाम दिया। यह प्लान प्रीपेड यूजर्स को हर महीने सिर्फ एक रिचार्ज की तारीख याद रखने में मदद करेगा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देशभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला नेटवर्क जियो 259 रुपये का कैलेंडर मंथ वैलिडिटी वाला एक प्लान लाया है। टेलीकॉम ऑपरेटर की पूरी इंडस्ट्री में Jio ऐसा प्लान लाने वाली पहली कंपनी है। Jio की वेबसाइट के मुताबिक 259 रुपये के प्लान में 1.5GB दैनिक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे। यह प्लान पूरे एक महीने(30 दिन हों या 31) चलेगा।एडवांस रिचार्ज अपने आप होगा एक्टिव
एक साल में सिर्फ 12 रिचार्ज ही हो सकते हैं। तो महीने की जिस तारीख को रिचार्ज कराया होगा दोबारा उसी तारीख पर रिचार्ज करना होगा। अगर यूजर 259 वाला पैक 5 मार्च को रिचार्ज करता है, तो अगली बार रिचार्ज दूसरे महीने की 5 अप्रैल या 5 मई को ही कराना होगा। Jio के बाकी प्रीपेड प्लान की तरह ही 259 रुपये के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है। जियो ने यूजर्स को एक फैसिलिटी दी है कि एडवांस रिचार्ज करने पर पहले से चल रहा रिचार्ज जब खत्म होगा तब अपने आप एडवांस वाला रिचार्ज एक्टिव हो जाएगा। यह प्लान नये और पुराने दोनों यूजर्स के लिए है। इस साल की शुरुआत में ही टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान देने को कहा था।

Posted By: Kanpur Desk