5 सितंबर से Jio Giga Fiber को लॉन्च किया जायेगा। इसमें ग्राहकों को हर महीने सिर्फ 700 रुपये में लैंडलाइन से जीवन भर फ्री वॉइस कॉल 100 एमबीपीएस की न्यूनतम स्पीड वाला अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सर्विस और एचडी डीटीएच कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।

मुंबई (पीटीआई)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने सोमवार को बताया कि 5 सितंबर से Jio Giga Fiber को बाजार में लॉन्च किया जायेगा, जिसमें ग्राहकों को हर महीने कम से कम 700 रुपये में लैंडलाइन से जीवन भर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल, 100 एमबीपीएस की न्यूनतम स्पीड वाला अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड सर्विस और एचडी टीवी कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। अंबानी ने सोमवार को कंपनी के 42वें एजीएम को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि 500 रुपये के मासिक रेंटल पर ग्राहक अमेरिका और कनाडा में Jio लैंडलाइन से अनलिमिटेड आईएसडी कॉल भी कर सकते हैं।

Shri Mukesh D. Ambani addressing shareholders at 42nd Annual General Meeting of #RIL https://t.co/NmVIcbu17e

— Reliance Jio (@reliancejio) August 12, 2019


घर में बैठकर देख सकेंगे रिलीज के ही दिन मूवी
अंबानी ने Jio Giga Fiber की घोषणा करते हुए कहा, 'भारत में Jio Giga Fiber कम से कम 100 mbps की स्पीड देगा। हम इसकी स्पीड बढाकर 1 जीबीपीएस तक करने की योजना बना रहे हैं। हमने बाजार में इसके लिए सबसे कम कीमत भी रखी है।' उन्होंने बताया कि जियो फाइबर प्लान 700 से 10,000 रुपए प्रति महीने में उपलब्ध होगा। अंबानी ने बताया कि कंपनी 2020 के मध्य में फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवी स्क्रीनिंग सेवा को भी जोड़ेगी। इसकी मदद से यूजर्स किसी भी सिनेमा को रिलीज होने के दिन ही अपने घर में बैठकर देख पाएंगे। यह जियो के प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।

 

Posted By: Mukul Kumar