पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि रिलायंस अपना जियो फोन बंद कर रहा है। यह खबर सुन ज्‍यादातर कस्‍टमर परेशान हो गए खासतौर से वो लोग जिन्‍होंने जियो फोन बुक करा दिया और उसके आने का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल कंपनी की तरफ से ऑफिशियल बयान आ गया कि जियो फोन बंद नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर...


जियो फोन नहीं होगा बंदरिलांयस के जियो फोन को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी चर्चाएं हुई। कई खबरें आईं कि जियो फोन बंद हो रहा है। यानी कि 1500 रुपये के 4जी फोन का सपना टूटने वाला है। मार्केट में इस तरह की अफवाह फैलते देख आखिरकार रिलांयस जियो के प्रवक्ता को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि, कंपनी अपना वादा पूरा करेगी, जियो फोन के बंद होने की सूचना सिर्फ अफवाह है। कंपनी ने पहले चरण में करीब 60 लाख फोन बुक किए हैं और इनकी डिलीवरी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में दोबारा प्री-बुकिंग भी शुरु होगी।जियो फोन में मिलेंगे ये फीचर्स


Jio का यह फोन स्मार्टफोन तो नहीं है, लेकिन एक फुल फीचर फोन की सारी खासियतें इस फोन में मौजूद हैं। जियो की सभी एप्स की सर्विस इस फोन पर फ्री होंगी। जियो के इस फोन में होंगे ये काम के फीचर्स -1: यूजर इस फोन से कनेक्ट करके टीवी या बड़ी स्क्रीन पर मजे से लाइव टीवी और वीडियो देख सकेंगे।2: इस फोन पर वायस कॉलिंग लाइफटाइम फ्री रहेगी।

3: NFC यानि नियर फील्ड कम्यूनिकेशन सिस्टम के द्वारा यूजर पेमेंट भी कर सकेंगे।4: अल्फान्यूमेरिक कीपैड5: 4वे नेविगेशन6: कॉम्पैक्ट डिजाइन7: कॉल हिस्ट्री8: QVGA डिस्प्ले9: एसडी कार्ड स्लॉट10: टार्चलाइट11: एफएम रेडियो12: माइक्रोफोन एंड स्पीकर13: हेडफोन जैकBusiness News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari