रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी जियो प्लेटफार्म को चार और निवेशक मिले हैं। पिछले दो महीनों के दौरान जियो प्लेटफार्म में 1.17 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ चुका था।


मुंबई (आईएएनएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि चार निवेशकों से जियो प्लेटफार्म पर 30 हजार करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन अमाउंट मिला है। इन चारों ने मिलकर जियो में 6.13 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है। इन चार निवेशकों में इंटरस्टेलर प्लेटफार्म होल्डिंग्स ने 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।दो कंपनियों से 20 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेशद पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड ने 2.32 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367.00 करोड़ रुपये निवेश किया है। एसएलपी रेडवुड होल्डिंग्स और एसएलपी रेडवुड को-इनवेस्ट (डीई), एलपी (सिल्वर लेक) ने 10,202.55 करोड़ रुपये में 2.08 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है। जनरल अटलांटिक सिंगापुर जेपी प्राइवेट लिमिटेड ने जियो प्लेटफार्म में 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।निवेशकों को अलाट कर दिए गए हैं इक्विटी शेयर


आरआईएल ने नियामक को दी गई सूचना में कहा कि इनवेस्टमेंट की सभी प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसकी सब्सिडियरी कंपनी जियो प्लेटफार्म लिमिटेड ने निवेशकों से धनराशि प्राप्त कर ली है और सभी निवेशकों को इक्विटी शेयर अलाट कर दिए गए हैं। इससे पहले जियो प्लेटफार्म में फेसबुक इंक की सब्सिडियरी जाधु होल्डिंग्स, एलएलसी ने 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया था।फेसबुक के पास जियो प्लेटफार्म के 9.99 प्रतिशत शेयर

फेसबुक की कंपनी के पास जियो प्लेटफार्म के 9.99 प्रतिशत शेयर हैं। पिछले दो महीनों के दौरान जियो प्लेटफार्म में 1.17 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। 3 जुलाई को आरआईएल और जियो प्लेटफार्म ने बताया कि इंटेल कैपिटल ने जियो प्लेटफार्म में 1,894.50 करोड़ रुपये में 0.39 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh