पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से पांच राज्य अब कोरोना-मुक्त हो चुके हैं। हालांकि अभी तीन राज्य कोरोना-मुक्त नहीं हुए लेकिन हाल के दिनों में इन राज्यों में कोई नए सकारात्मक मामले सामने नहीं आए हैं। इस बात की जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (DoNER) के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को एक बड़ी राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से पांच अब कोरोना-मुक्त हैं। सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा राज्य कोरोना फ्री हो चुके हैं। वहीं असम, मेघालय और मिजोरम अभी कोरोना-मुक्त नहीं हुए लेकिन हाल के दिनों में इन राज्यों में कोई नए सकारात्मक मामले सामने नहीं आए हैं। इस दाैरान उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर में मामलों के कम होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार को जाता है, जिसने पिछले छह वर्षों में क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है।

आवश्यक वस्तुओं की क्षेत्र में कोई कमी नहीं हुई

इस आपातकाल के दौरान भी, जिस तरह से क्षेत्र में आपूर्ति लाने के लिए एयर कार्गो चालू था उसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की क्षेत्र में कोई कमी नहीं थी। 30 मार्च से एयर इंडिया और भारतीय वायु सेना के माध्यम से इस क्षेत्र में आपूर्ति पहुंचती रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्देश था कि पूर्वोत्तर, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और देश के द्वीप क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए।

पूर्वोत्तर राज्यों में सरकारों ने कड़ी मेहनत की

जितेंद्र सिंह के मुताबिक सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों में सरकारों ने कड़ी मेहनत की है और इस संकट में केंद्र के साथ योग किया है। पूर्वोत्तर विकास परिषद, जिसका मुख्यालय शिलांग में है, ने इस अवधि के दौरान सरानीय कार्य किया। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन लागू होने से पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने राज्य सरकारों के लिए 25 करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी थी।

Posted By: Shweta Mishra