आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य की 90 सीटों में से सात के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।


चंडीगढ़ (आईएएनएस)। हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) से टूटकर बनी दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जननायक जनता पार्टी ने शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य की 90 सीटों में से सात के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।पूर्व मंत्री हैं हर्ष कुमारपार्टी की ओर से जारी सूची में जिन सात उम्मीदवारों के नाम हैं उनमें पानीपत (ग्रामीण) से देवेंद्र कादियान, उकलाना (एससी) से अनूप धानक, नारनौंद से राम कुमार गौतम, महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालरी, नारनौल से कमलेश सैनी, बावल (एससी) से श्याम सुंदर और हथीन से हर्ष कुमार शामिल हैं। हर्ष कुमार पूर्व मंत्री हैं, जबकि गौतम और धानक पूर्व विधायक हैं। जेजेपी ने पहले ही राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।


Haryana Assembly Elections: चौटाला बोले जेजेपी, बीएसपी को 40 सीटें देने को तैयार थीजेजेपी ने बीएसपी को 40 सीटें देने की पेशकश की थी

हालांकि, जेजेपी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पिछले सप्ताह जेजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन तोड़ लिया। जेजेपी ने बीएसपी को 40 सीटें देने की पेशकश की थी, जिससे उसने इनकार कर दिया था। गठबंधन खत्म करने के फैसले की घोषणा करते हुए, मायावती ने कहा था कि दुष्यंत चौटाला के साथ किया गया समझौता प्रस्तावित सीट बंटवारे के फॉर्मूले के अनुसार 'अनुचित' था। हरियाणा में विपक्षी दलों में से इनेलो के अधिकांश विधायक और नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वहीं कांग्रेस जिसने 2014 तक लगातार दो बार राज्य में शासन किया आंतरिक गुटबाजी की शिकार है। वहीं हरियाणा में बीजेपी की पहली सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पिछले विधानसभा चुनावों पार्टी को मिली 48 सीटों में से अधिक जीतने की कोशिश में हैं।

Posted By: Mukul Kumar