JKBOSE Class 12th Result 2019 का रिजल्‍ट 22 जनवरी 2020 को स्‍टेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

कानपुर। जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने हायर सेकेंडरी पार्ट टू (कक्षा 12 वीं) कश्मीर डिवीजन के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो स्‍टूडेंट्स JKBOSE 12 वीं कश्मीर डिवीजन वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2019 में बैठे थे,वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - jkbose.ac.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

कश्‍मीर डिवीजन के स्‍टूडेंट्स ऐसे डाउनलोड करें अपना JKBOSE 12th Result
ये आसान स्‍टेप्‍स फॉलो करके Kashmir division के स्‍टूडेंट्स JKBOSE 12th annual result देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि12वीं के जम्‍मू डिवीजन के रिजल्‍ट 14 जनवरी को जारी हो चुका है। अब कश्‍मीर डिवीजन का रिजल्‍ट रिलीज हुआ है।

स्‍टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं - jkbose.ac.in

स्‍टेप 2: यहां पर दिए रोल नंबर सेक्‍शन में अपना रोल नंबर फीड करें फिर व्‍यू रिजल्‍ट पर टैप करें।

स्‍टेप 3: अब अपना रिजल्‍ट देखिए और यहां दिए डाउनलोड बटन से अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर प्रिंट बटन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्‍ट प्रिंट भी कर सकते हैं।

कश्‍मीर डिवीजन के स्‍टूडेंट्स इस डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। - http://107.22.2.161/Results/21/12thAnnual2019RegularKashmir/E21_Result.aspx

क्‍या है JKBOSE बोर्ड
JKBOSE जम्मू और कश्मीर राज्य में मुख्‍य शिक्षा बोर्ड है। JKBOSE को जम्मू की राज्य सरकार द्वारा प्रशासित और नियंत्रित किया जाता है।

Posted By: Chandramohan Mishra