रविवार दोपहर जंघई रेलवे स्टेशन के पास पंजाब मेल दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ऐन वक्त पर गेटमैन ने लाल झंडी दिखा कर ट्रेन को रोक लिया।

जंघई रेलवे स्टेशन की पूर्वी क्रा¨सग के पास ट्रैक का एक टुकड़ा टूट गया था। रविवार को दोपहर के वक्त हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल आ रही थी। संयोग रहा कि ऐन वक्त पर गेटमैन की नजर टूटे ट्रैक पर पड़ गई। उसने फौरन लाल झंडी दिखा कर ट्रेन को रोक लिया। इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। अचानक ट्रेन रुकने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों ने टूटा टै्रक देखा तो सन्न रह गए। सूचना मिलने पर एईएन अर्जुन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोढ़ स्टेशन के पास काम कर रहे कर्मियों को बुला कर ट्रैक को दुरुस्त कराया। इससे लगभग सवा घंटे तक पंजाब मेल वहां खड़ी रही। यहां प्रतापगढ़ जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान रहे।

Posted By: Inextlive