जेएनयू में पिछले टकरावों को देखते हुए वाम समर्थित छात्र इकाइयों ने एकजुट होकर यूनाइटेड लेफ्ट अलायंस का गठन किया है। माना जा रहा है कि एेसा उन्होंने एबीवीपी को रोकने के लिए रणनीति के तौर पर किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में स्टूडेंट्स वोटिंग कर रहे हैं। जेएनयूएसयू के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरे चरण का मतदान होगा। जेएनयूएसयू चवुनाव में मतदान के लिए इलेक्शन अथाॅरिटी ने पूरी व्यवस्था की है। यूनिवर्सिटी में पिछले विवादों को देखते हुए पूरे देश की नजरें इस चुनाव पर लगी हुईं हैं।प्रेसिडेंशियल डिबेट तय करेगा चुनाव में जीत
लेफ्ट समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने मिलकर यूनाइटेड लेफ्ट अलायंस (यूएलए) बनाया है। जेएनयूएसयू चुनाव को लेकर रोजाना के प्रचार से इतर उम्मीदवारों ने बुधवार की रात प्रेसिडेंशियल डिबेट में सवालों के जवाब भी दिए। यूएस प्रेसिडेंशियल की तर्ज पर यहां भी उम्मीदवारों के इस कार्यक्रम में रखे विचार से मतदान पर काफी असर पड़ता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh