जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू के छात्र नेताआें को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। जिग्नेश मेवाणी के बाद अब छात्र नेता उमर खालिद ने भी पुलिस शिकायत दर्ज करार्इ है।

उमर खालिद ने सोशल मीडिया पर भी धमकी मिलने का जिक्र किया
नई दिल्ली (पीटीआई) । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद ने कल दिल्ली पुलिस में जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उमर खालिद ने शिकायत में बताया कि एक रवि पुजारी नाम का गैंगस्टर उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है। ऐसे में पुलिस  इस मामले की जांच कर रही है। इतना ही नहीं  खालिद ने सोशल मीडिया पर भी इसका जिक्र किया है।

जिग्नेश मेवाणी ने भी दिल्ली पुलिस में धमकी की शिकायत दर्ज कराई

उमर खालिद ने  अपने ट्वीट में लिखा कि हमें और जिग्नेश मेवाणी को रवि पुजारी की ओर से धमकियां मिल रही हैं।हम उसकी हिट लिस्ट में हैं। इसलिए धमकियों के बाद हमने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।इसके पहले भी यह शख्स हमें फरवरी 2016 में इसी तरह की धमकी दे चुका है। खालिद से पहले दलित नेता और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी कल दिल्ली पुलिस में ऐसी ही धमकी शिकायत दर्ज कराई थी।

राजनाथ सिंह बोले, राजीव गांधी की तरह हो रही पीएम मोदी की हत्या की साजिश, सरकार गंभीर

तेजी से बढ़ रहा मानसून, 9 से 12 जून तक इन इलाकों में होगी भारी बारिश

Posted By: Shweta Mishra