जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू में बीते रविवार हिंसा के मामले में आज हिंदू रक्षा दल का बड़ा बयान सामने आया है। हिंदू रक्षा दल ने इस हिंसा की जिम्मेदारी ली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली (एएनआई)। जेएनयू हिंसा मामले में हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने कहा, जेएनयू राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का केंद्र है, हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम जेएनयू में हुए हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और कहना चाहेंगे कि वे हमारे कार्यकर्ता थे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पिंकी चौधरी द्वारा किए गए दावों की जांच की जा रही है।

Pinky Chaudhary,Hindu Raksha Dal: JNU is a hotbed of anti-national activities, we can't tolerate this. We take full responsibility of the attack in JNU and would like to say that they were our workers. #JNUViolence pic.twitter.com/2GkCIOqOFO

— ANI (@ANI) January 7, 2020


फेस रिकाॅग्नाइजेशन सिस्टम का भी सहारा ले रही है पुलिस

सूत्रों के मुताबिक जेएनयू पर हमला करने वाले नकाबपोशों की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस वीडियो फुटेज के साथ ही फेस रिकाॅग्नाइजेशन सिस्टम का भी सहारा ले रही है। देश की राजधानी में स्थित जेएनयू में रविवार 5 जनवरी को नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला हुआ था। इसमें जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 18 से अधिक स्टूडेंट घायल हुए थे।

जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर 5 जनवरी को एफआईआर

जेएनयू कैंपस में शनिवार को भी बवाल हुआ था। एएनआई के मुताबिक 4 जनवरी को सर्वर रूम में तोड़फोड़ व मारपीट करने के लिए जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य (आरोपी कॉलम में नाम नहीं, लेकिन विस्तार सूची में) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर 5 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी।

Posted By: Shweta Mishra