PATNA /BIHARSHARIFF : बिहारशरीफ जिला कोर्ट के सीजेएम अशोक सिंह के कोर्ट में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। सिलाव थाना के चंडी गांव निवासी पंकज कुमार ने दायर परिवाद में शपथ समेत बयान दर्ज किया।

परिवार में कहा गया है कि संसद पर हमला तथा आतंकवादियों से मिलकर देश के खिलाफ साजिश रचने वाले को निर्दोष बताते हुए भारत के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें कही गई। ऐसे लोग भारत के अमन-चैन शांति को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मामले में कन्हैया कुमार के अलावा कार्यक्रम प्रायोजक अनिवर्ण भट्टाचार्या जेएनयू एसयू उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा सचिव को आरोपी बनाया गया है। प्रभात कुमार, अविनाश कुमार, प्रमोद शरण सिंह, संजीव कुमार सहित अन्य संघ सदस्य साक्षी परिवाद के साक्षी है।

Posted By: Inextlive